Hexaware Tech IPO Listing: एआई से जुड़ी सर्विसेज ऑफर करने वाली हेक्सावेयर टेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 5% प्रीमियम पर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से को छोड़ किसी का हिस्सा आधा भी नहीं भर पाया था। ओवरऑल इश्यू को ढाई गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 708 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 731.00 रुपये और NSE पर 745.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Hexaware Tech Listing Gain) मिला।
लिस्टिंग के बाद उछलकर यह 788.00 रुपये पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में NSE पर यह 755.75 रुपये (Hexaware Tech Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 6.74 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 67 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।
Hexaware Tech IPO को मिला था मिला-जुला रिस्पांस
हेक्सावेयर टेक का ₹8,750.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12-14 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था लेकिन इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा ही 9.55 गुना भरा था और बाकी किसी का भी हिस्सा पूरा नहीं भर पाया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.21 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 0.11 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 0.33 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 12,35,87,570 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है यानी कि कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ है।
Hexaware Tech के बारे में
वर्ष 1992 में बनी हेक्सावेयर टेक एआई से जुड़ी सर्विसेज ऑफर करती है। इसके चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु और नोएडा इत्यादि और श्रीलंका में अहम ऑफशोर डिलीवरी सेंटर्स हैं। कंपनी की योजना टियर-2 सिटीज में विस्तार की है और अहमदाबाद में नए सेंटर्स खोलने की है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत में इसके 39 सेंटर्स और 16 ऑफिस के सात ग्लोबल डिलीवरी प्रेजेंस है।