PSU Stocks: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर आज 6 फीसदी उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए तो IRFC और RVNL के शेयर भी करीब 13 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं। इन शेयरों में इस साल 42 फीसदी तक की तेजी आई है। इन पीएसयू शेयरों में इस बंपर तेजी की वजह केंद्र में बीजेपी की फिर से वापसी की उम्मीदों के चलते है। पिछले साल हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार वापसी ने एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार की वापसी को लेकर उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
केंद्र में फिर सरकार बनने से क्यों मिल रहा सपोर्ट
केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीदों पर पीएसयू स्टॉक्स इसलिए उछल रहे हैं क्योंकि इससे कैपिटल एक्सपेंडिचर की रफ्तार बनी रह सकती है। ऐसे में मोदी सरकार की केंद्र में वापसी की उम्मीदों में पीएसयू स्टॉक्स को लेकर माहौल पॉजिटिव किया है। पिछले साल 2023 में BSE PSU इंडेक्स 55 फीसदी उछल गया था जबकि इस दौरान सेंसेक्स 18.74 फीसदी ही ऊपर चढ़ा था।
Mazagon Dock, IRFC, RVNL में आज 10% तक उछाल
मझगांव डॉक का ऑर्डर बुक अभी करीब 35 हजार करोड़ रुपये का है। वित्त वर्ष 2024 में तीन अतिरिक्त सबमरीन को मंजूरी के चलते इसे उम्मीद है कि ऑर्डर बुक और मजबूत होगा। यह श्रीलंका, ब्राजील और दक्षिण अमेरिका से निर्यात के लिए बातचीत कर रही है और उभरती तकनीकों के लिए निजी सेक्टर से बातचीत कर रही है। इसके चलते मझगांव डॉक के शेयर ताबड़तोड़ तरीके से उछल रहे हैं। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में BSE पर 6 फीसदी उछलकर 2490.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। पिछले साल 27 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 612.80 रुपये पर था।
IRFC की बात करें तो पिछले साल 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 25.45 रुपये पर था। आज इंट्रा-डे में यह करीब 13 फीसदी उछलकर 146.69 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड) की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी उछलकर 231.80 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।