मझगांव डॉक के शेयरों में तूफानी तेजी, 9% उछला भाव, डिविडेंड पाने का आज है आखिरी मौका

Mazagon Dock Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 15 अप्रैल को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 8% तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट से ठीक एक दिन पहले आई है। निवेशक डिविडेंड के चलते इस शेयर में भारी खरीदारी कर रहे हैं। सुबह 10:07 बजे, मझगांव डॉक के शेयर NSE पर 2,642 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जो सोमवार की तुलना में 8% अधिक है

अपडेटेड Apr 15, 2025 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
Mazagon Dock shares: कंपनी ने FY25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है

Mazagon Dock Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 15 अप्रैल को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9.5% तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट से ठीक एक दिन पहले आई है। निवेशक डिविडेंड के चलते इस शेयर में भारी खरीदारी कर रहे हैं। सुबह 10:07 बजे, मझगांव डॉक के शेयर NSE पर 2,658.80 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जो सोमवार की तुलना में 9.3% अधिक है। इस शेयर का 52-सप्ताह का निचला स्तर 1,045 रुपये और उच्चतम स्तर 2,930 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1.07 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है।

₹3 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

पिछले हफ्ते कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के दूसरा अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 अप्रैल तय की गई थी। इसका मतलब है कि यह डिविडेंड सिर्फ उन्ही शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम 16 अप्रैल को कंपनी के रिकॉर्ड्स में होगा। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान अगले महीने 7 मई 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा।

मजबूत ऑर्डरबुक और FY26 की उम्मीदें


मझगांव डॉक के चेयरमैन और एमडी बीजू जॉर्ज ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि कंपनी को अगले वित्त वर्ष (FY26) में भी मजबूत रेवेन्यू की उम्मीद है और इसे 33,000 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक का सपोर्ट मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा, "हम इस साल 10,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर को पूरा करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें 800 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट ऑर्डर्स शामिल हैं। इसके अलावा, 5000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) को आंतरिक संसाधनों से पूरा किया जाएगा।"

सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री को जबरदस्त रिस्पॉन्स

इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने मझगांव डॉक में अपनी 2.83% हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया था। इस हिस्सेदारी के लिए संस्थागत निवेशकों ने जोरदार दिलचस्पी दिखाई और करीब ₹3,700 करोड़ की बोलियां लगाईं। सरकार ने कुल 1.14 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखा था, जिसका फ्लोर प्राइस ₹2,525 प्रति शेयर रखा गया था।

यह भी पढ़ें- Macrotech Developers Shares: भाईयों का झगड़ा खत्म, 7% चमक गए शेयर, एक और वजह से मिला तगड़ा सपोर्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।