युद्धक जहाज (वारशिप) और सबमरीन बनाने वाली दिग्गज सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को नवरत्न का दर्जा मिल गया है। कंपनी को यह दर्जा मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स से मिला है। कंपनी ने आज 25 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। यह देश का 18वां PSU है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला है। बता दें कि हाल ही में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड यानी IREDA को भी नवरत्न का स्टेटस मिला है। मझगांव डॉक के शेयरों में आज 0.31 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 3976.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।