Get App

Mazagon Dock Shipbuilders को मिला नवरत्न का दर्जा, जानिए क्या है इसके मायने

Mazagon Dock gets Navratna status: नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद मझगांव डॉक, इंजीनियर्स इंडिया, कॉनकॉर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, RCF, NALCO, NMDC, RVNL, IRCON और IREDA जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है। मझगांव डॉक के शेयरों में आज 0.31 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 11:10 PM
Mazagon Dock Shipbuilders को मिला नवरत्न का दर्जा, जानिए क्या है इसके मायने
सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को नवरत्न का दर्जा मिल गया है।

युद्धक जहाज (वारशिप) और सबमरीन बनाने वाली दिग्गज सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को नवरत्न का दर्जा मिल गया है। कंपनी को यह दर्जा मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स से मिला है। कंपनी ने आज 25 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। यह देश का 18वां PSU है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला है। बता दें कि हाल ही में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड यानी IREDA को भी नवरत्न का स्टेटस मिला है। मझगांव डॉक के शेयरों में आज 0.31 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 3976.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद मझगांव डॉक, इंजीनियर्स इंडिया, कॉनकॉर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, RCF, NALCO, NMDC, RVNL, IRCON और IREDA जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

Mazagon Dock को नवरत्न का दर्जा मिलने के क्या हैं मायने

नवरत्न कंपनी के रूप में मझगांव डॉक केंद्र सरकार से मंजूरी लिए बिना ₹1000 करोड़ तक का निवेश कर सकती है। इन कंपनियों को एक साल के भीतर अपनी कुल संपत्ति का 30% तक निवेश करने की भी स्वतंत्रता है, बशर्ते यह ₹1,000 करोड़ के भीतर रहे। नवरत्न कंपनी को ज्वाइंट वेंचर, अलायंस बनाने और विदेश में सब्सिडियरी कंपनियां स्थापित करने की भी अनुमति है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें