मुझे उम्मीद है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स में इस साल एक ब्रेकआउट देखने को मिलेगा। निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT index)के 31700-32000 के स्तर को पार करके मजबूती दिखाने पर यह ब्रेकआउट आएगा। ये ब्रेकआउट बड़ा और टिकाऊ होगा। ये बातें जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज (Gemstone Equity Research & Advisory Services)के मिलन वैष्णव (Milan Vaishnav) ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं। कैपिटल मार्केट का लगभग दो दशकों का अनुभव रखने वाले मिलन का कहना है कि इस समय नायका (Nykaa) में नई खरीद से बचना चाहिए। नायका में नया निवेश तभी करें जब ये स्टॉक 146-148 रुपये के स्तर को पार करके और इस लेवल के ऊपर मजबूती दिखाए।
जिंदल वर्ल्डवाइड में मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए के साथ करें निवेश
वहीं, जिंदल वर्ल्डवाइड (Jindal Worldwide) में केवल मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए के साथ ही निवेश करना चाहिए। इस स्टॉक के वीकली चार्ट के विश्लेषण से पता चलता है कि इस साल जनवरी में 476 रुपये का हाई हिट करने के बाद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली और इसने 295-310 रुपये के जोन में एक डबल बॉटम बनाया और वहां से फिर से रिबाउंड हुआ। इस दौरान स्टॉक को दो बार 50-वीक एमए पर सपोर्ट मिला। बता दें कि इसका 50-वीक एमए 667 रुपये पर स्थित है। हालांकि इस स्टॉक में थोड़ा कंसोलीडेशन और हो सकता है। लेकिन वर्तमान में इसमें मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए के साथ निवेश किया जा सकता है। मीडियम टर्म में इस स्टॉक में 470-480 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, ये स्टॉक 330 रुपए के नीचे बंद होता है तो फिर गिरावट बढ़ सकती है।
नियर टर्म में निफ्टी के लिए 19900-20000 के स्तर को पार करना होगा मुश्किल
बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए मिलन ने कहा कि बहुत ही शॉर्ट टर्म के नजरिए से देखें तो निफ्टी में हल्के टेक्निकल पुलबैक की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। निफ्टी ने 19,258 के स्तर पर स्थित 50-day MA (moving average)को छू लिया है। निफ्टी इस लेवल को बचाए रखने का प्रयास करता दिखेगा। वहीं, मध्यम अवधि के नजरिए से देखें तो निफ्टी हमें एक बार फिर से 19990 की तरफ जाता दिख सकता है। विकली चार्ट पर नजर डालें तो संकेत मिलता है कि नियर टर्म में निफ्टी के लिए 19900-20000 के स्तर को पार करना मुश्किल होगा।
बैंक निफ्टी का सेटअप भी है कमजोर
बैंक निफ्टी पर बात करते हुए मिलन ने कहा कि बैंक निफ्टी न केवल निफ्टी बल्कि निफ्टी 500 इंडेक्स से भी कमजोर है। वर्तमान में यह रिलेटिव रोटेशन ग्राफ के लैगिंग क्वाड्रैंट के अंदर बना हुआ है और ब्रॉडर मार्केट के मुकाबले इसके रिलेटिव मोमेंटम में सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। इसके अलावा डेली चार्ट पर बैंक निफ्टी के पैटर्न विश्लेषण से साफ होता है कि इसमें बियरिश हेड एंड शोल्डर पैटर्न ब्रेकआउट आया है। यह एक वैलिड एच एंड एस पैटर्न है क्योंकि यह एक मजबूत तेजी के बाद दिखा है। ऐसे में कमजोरी और बढ़ सकती। ऐसे में बैंक निफ्टी निचले स्तर पर 42700-43000 की तरफ फिसलता दिखे तो हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
ऊपर की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 44200-44350 के जोन में मजबूत रजिस्टेंस हैं। अगर बैंक निफ्टी 44700 का स्तर पार कर लेता है तो वर्तमान में दिख रहा बियरिश हेड एंड शोल्डर पैटर्न का ब्रेकआउट बेअसर हो जाएगा और बैंक निफ्टी में और तेजी आती दिखेगी। जब तक ऐसा नहीं होता बैंक निफ्टी में कमजोरी कायम रहेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।