स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट (Swastika Investmart) के संतोष मीणा (Santosh Meena) का कहना है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स 26,200 के स्तर के आसपास बेस बनाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बेंचमार्क में अभी भी 10 प्रतिशत की और गिरावट का खतरा है। इसके साथ ही निफ्टी और बैंक निफ्टी में आगे की चाल पर भी इन्होंने बात की।
मीणा ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि और 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद COVID रैली का 50 प्रतिशत रिट्रेसमेंट पूरा हो जाएगा।
निफ्टी में अगले अहम सपोर्ट बात करते हुए उन्होंने कहा कि वीकली टाइम फ्रेम पर निफ्टी में एक बेयरिश Engulfing कैंडलस्टिक फॉर्मेशन बनते देखा गया। ये इसमें गिरावट के संबंध में सावधानी का संकेत देता है। इसमें और गिरावट आने पर अगर 17,300 का मजबूत सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी को नीचे 17,150-17,000 पर सपोर्ट मिलेगा जहां से लॉन्ग पोजीशन बनती हुई दिख सकती है।
टेक्निकली क्या आप आईटी सेक्टर को लेकर उत्साहित हैं जो कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से ही वोलेटाइल रहा है?
इस सवाल के जवाब में संतोष मीणा ने कहा कि आईटी इंडेक्स में इस साल बड़ी कमजोरी नजर आई है। ये अपने ऑल टाइम हाई से करीब 30 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। ये अब 26200 के आस-पास बेस बनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि हमारा मानना है कि इसमें और 10 प्रतिशत की गिरावट नजर आ सकती है। 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद ये post-Covid rally के 50 प्रतिशत रिट्रेस्समेंट को पूरा कर लेगा।
निफ्टी सीपीएसई इंडेक्स में आपकी क्या रणनीति है?
इस पर मीणा ने कहा कि डिफेंस और पावर शेयरों में खरीदारी के कारण निफ्टी सीपीएसई इंडेक्स उच्च स्तर पर जा रहा है। हालांकि, 2,800 एक अहम और मल्टी-मंथ रेजिस्टेंस लेवल है। इस लेवल पर हमें मुनाफावसूली होती हुई दिख सकती है। लेकिन अगर यह 2,800 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो हम पीएसयू शेयरों में नया बाईंग मोमेंटम देख सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इसका ओवर ऑल स्ट्रक्चर बुलिश दिखता है। इसलिए 2,650-2,600 जोन में कोई भी करेक्शन आने पर खरीदारी करनी चाहिए।
क्या चालू वित्त वर्ष में बैंक निफ्टी 45,000 से आगे बढ़ता हुआ दिख सकता है?
संतोष मीणा ने इस प्रश्न के उत्तर में कहा कि बैंक निफ्टी अगुवाई कर रहा है। यह पहले ही 41,840 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसकी लीडरशिप बरकरार रहने की संभावना है। हालांकि अगर ग्लोबल रुझान कमजोर रहे तो कुछ मुनाफावसूली से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बैंक निफ्टी में गिरावट आने पर ये 40,000-39,000 के जोन में जा सकता है। हालांकि इसमें आया कोई भी करेक्शन एक मजबूत डिमांड के जोन के रूप में कार्य करेगा। मुझे लगता है अबकी बार एक अच्छा मौका है कि हम इस वित्तीय वर्ष में बैंक निफ्टी कौ 45,000 के स्तर तक जाते हुए देख सकते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )