शेयर बाजार में मौका या धोखा! सस्ते में मिल रहे बड़े स्टॉक्स को आपको खरीदना चाहिए या अभी रहें दूर

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने TECH MAHINDRA पर 1250 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है

अपडेटेड Sep 23, 2022 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता ने कहा कि DR LAL PATHLABS में भले ही गिरावट नजर आ रही है फिर भी इस समय इसमें खरीदारी करने से बचना चाहिए
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    1960 के दशक में गुरुदत्त के निर्देशन में एक फिल्म 'आर-पार' बनी थी। इस फिल्म का एक गाना बड़ा मशहूर हुआ था 'बाबूजी धीरे चलना, प्यार में जरा संभलना, बड़े धोखे हैं इस राह में'। इन दिनों बाजार ने जो राह पकड़ रखी है, वैसे में ये गाना खुद ब खुद होठों पर आ जाता है। बाजार कभी 18 हजार के पार जाकर नए सपने दिखाता है तो कभी 18 हजार के नीचे सरक कर मायूस कर देता है।

    बाजार की ये अदाएं किसी धोखे से कम नहीं है क्योंकि जो दिखता है वो होता नहीं है और जो होता है, वो दिखता नहीं है। आज बाजार को लेकर आपका यही भ्रम दूर होने वाला है। आपके सामने जो स्टॉक्स आएंगे। वो बाजार के चमकते सितारे होंगे। ये स्टॉक्स उतार-चढ़ाव के बादल के बीच अपनी असली चमक छिपाए हुए हैं।

    सीएनबीसी-आवाज़ के आज 23 सितंबर के खास शो में Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता, Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा जुड़े। इन्होंने इन स्टॉक्स पर अपनी एक्सपर्ट राय बताई कि कौन से स्टॉक्स खरीदना चाहिए और किनसे दूर रहना चाहिए।


    TECH MAHINDRA | HIGHS = 1837| CMP = 1046| DN 43%

    इस स्टॉक पर राय देते हुए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने कहा कि ये कंपनी 90 से ज्यादा देशों में कंपनी सर्विस देती है। कंपनी के पास 1000 से ज्यादा क्लाइंट्स और 1.2 लाख कर्मचारी हैं। वहीं टेलीकॉम सेगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर है। कंपनी के टेलीकॉम सेगमेंट का आय में 40% योगदान रहता है। इसके अलावा ये BFSI, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल में अच्छा कारोबार करती है। वहीं Q1 में डील बुक मजबूत रही और इसे 5G का फायदा मिलेगा। इसलिए हमारा मानना है कि इस पर खरीदारी करनी चाहिए। लॉन्ग टर्म में इसमें 1250 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे।

    HINDALCO | HIGHS 636 | CMP 406 | DN 36%

    सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कंपनी मजबूत डिमांड आउटलुक है। कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिए ऑटो सेक्टर से अच्छी मांग नजर आ रही है। कंपनी को नोवालिस के 2.5 अरब डॉलर के क्षमता विस्तार का फायदा मिलेगा। भारत में कारोबार को लेकर मैनेजमेंट बुलिश नजर आ रहा है। इसके अलावा कंपनी के लिए रिन्यूएबल एनर्जी से अच्छी मांग आएगी। लिहाजा इसमें लॉन्ग टर्म में 525 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी।

    DR LAL PATHLABS | HIGHS = 4056 | CMP = 2527 | DN 38%

    Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता ने कहा कि पैथलैब सेक्टर में कंपिटीशन बढ़ा है। इसके आगे रिटर्न रेश्यो और मार्जिन पर दबाव दिखाई दे सकता है। इस समय स्टॉक में गिरावट है फिर भी इस लेवल पर भी रिस्क-रिवॉर्ड अच्छे नहीं हैं। इसलिए हमारी सलाह है कि इसमें मौजूदा स्तरों पर निवेश से बचना चाहिए।

    Hot Stocks: सीजी पावर, KPIT टेक्नोलॉजीज, बोरोसिल में शॉर्ट टर्म में मिल सकता है 23% का रिटर्न, क्या आप करेंगे निवेश

    BPCL | HIGHS = 468 | CMP = 313 | DN 33%

    अंबरीश बालिगा ने कहा कि ये देश की दूसरी सबसे बड़ी फ्यूल आउटलेट कंपनी है। कंपनी के पास देश भर में 19000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट हैं। अब कंपनी ब्राजील में ऑयल फील्ड डेवलप कर रही है। कंपनी के शेयर को क्रूड में गिरावट से फायदा मिलेगा। इसलिए मेरी राय है कि इसमें खरीदारी करें। इसमें 390 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे।

    HDFC LIFE | HIGHS = 741 | CMP = 540 | DN 27%

    संजीव होता ने एचडीएफसी लाइफ पर राय देते हुए कहा कि इस समय कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है। लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में बेहतर ग्रोथ से कंपनी को फायदा होगा। इसके बाद दूसरी छमाही में इसके नतीजे सुधरने की उम्मीद नजर आ रहा है। मौजूदा स्तरों पर शेयर के वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहे हैं। लिहाजा इसमें 670 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए।

    SHREE CEMENT | HIGHS = 30235 | CMP = 21557 | DN 28%

    सिद्धार्थ खेमका ने श्री सीमेंट पर राय देते हुए कहा कि इस समय इसके वैल्यूएशन महंगे हैं। कंपनी के FY22 में सीमेंट वॉल्यूम में 4.7% ग्रोथ से निराशा हुई है। सीमेंट इंडस्ट्री की औसत वॉल्यूम ग्रोथ 8% से ज्यादा है। इसके मार्जिन लगातार गिर रहे हैं। कंपनी का FY23 में मुनाफा 40% तक गिरने की आशंका है। लिहाजा इसमें इस समय खरीदारी करने से बचना चाहिए। ये शेयर नीचे गिरकर 20000 के लेवल तक फिसल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 23, 2022 3:36 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।