कमजोर ग्लोबल रुझानों के चलते भारतीय बाजार में भी दबाव नजर आ रहा है। रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी देखने को मिल रही है। आज सुबह के शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है जबकि सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की कमजोरी नजर आ रही है।
ऐसे बाजार में भी GEPL Capital के विज्ञान सावंत ने ऐसे तीन स्टॉक्स सुझायें हैं जो अगले 2-3 हफ्तों में जोरदार रिटर्न देने के दमखम रखते हैं
स्टॉक के भाव ऊपरी Bollinger band से ऊपर बनी हुई हैं जो दर्शाता है कि स्टॉक की वोलैटिलिटी ऊपर की ओर बढ़ रही है।
डेली और साथ ही वीकली टाइम फ्रेम पर प्लॉट किया गया आरएसआई 60 अंक से ऊपर है जो भाव में वृद्धि का संकेत देता है।
विज्ञान सावंत ने कहा कि इसके आगे बढ़ते हुए हम उम्मीद करते हैं कि इसके भाव 315 रुपये के स्तर तक बढ़ सकते हैं। इसमें क्लोजिंग बेसिस पर 235 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाना चाहिए।
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज वर्तमान में अपने 52-वीक हाई के पास कारोबार कर रहा है, जो बताता है कि स्टॉक पहले से ही मजबूत मोमेंटम में है।
नवीनतम कारोबारी हफ्ते में इसके भाव में राउंडिंग बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट देखने को मिला है जो इसमें ऊपर के रुझानों की शुरुआत का संकेत दे रहा है।
स्टॉक के भाव ऊपरी Bollinger band से ऊपर बनी हुई हैं जो दर्शाता है कि स्टॉक की वोलैटिलिटी ऊपर की ओर बढ़ रही है। वीकली टाइम फ्रेम पर आरएसआई बढ़ रहा है और 50 अंक से ऊपर बना हुआ है जो भाव में बढ़ते मोमेंटम को दर्शाता है।
विज्ञान सावंत के मुताबिक इसमें 800 रुपये के लक्ष्य के लिए 577 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )