Hot Stocks: सीजी पावर, KPIT टेक्नोलॉजीज, बोरोसिल में शॉर्ट टर्म में मिल सकता है 23% का रिटर्न, क्या आप करेंगे निवेश

Borosil का शेयर वर्तमान में अपने ऑल टाइम हाई के पास कारोबार कर रहा है, जिससे पता चलता है कि स्टॉक पहले से ही मजबूत मोमेंटम में है

अपडेटेड Sep 23, 2022 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
CG Power and Industrial Solutions डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर प्लॉट किया गया आरएसआई 60 अंक से ऊपर बना हुआ है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कमजोर ग्लोबल रुझानों के चलते भारतीय बाजार में भी दबाव नजर आ रहा है। रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी देखने को मिल रही है। आज सुबह के शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है जबकि सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की कमजोरी नजर आ रही है।

    ऐसे बाजार में भी GEPL Capital के विज्ञान सावंत ने ऐसे तीन स्टॉक्स सुझायें हैं जो अगले 2-3 हफ्तों में जोरदार रिटर्न देने के दमखम रखते हैं

    Borosil: Buy | LTP: Rs 415 | Stop-Loss: Rs 356 | Target: Rs 500 | Return: 20 percent


    बोरोसिल वर्तमान में अपने ऑल टाइम हाई के पास कारोबार कर रहा है, जो बताता है कि स्टॉक पहले से ही मजबूत मोमेंटम में है।

    नवीनतम हफ्ते में स्टॉक ने इनवर्स हेड और शोल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है जो पहले के अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है।

    इसमें बढ़े हुए वॉल्यूम से भी ब्रेकआउट की पुष्टि होती है।

    डेली टाइम फ्रेम पर प्लॉट किए गए Bollinger बैंड का विस्तार होना शुरू हो गया है, जो भाव के ऊपर की ओर वोलैटिलिटी की ओर इशारा करता है।

    वीकली टाइम फ्रेम पर आरएसआई ने भी एक ब्रेकआउट भी दिया है जो भाव में बढ़ते मोमेंटम को दर्शाता है।

    विज्ञान सावंत ने इस पर राय देते हुए कहा इसमें 500 रुपये के लक्ष्य के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 356 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

    CG Power and Industrial Solutions: Buy | LTP: Rs 255 | Stop-Loss: Rs 235 | Target: Rs 315 | Return: 23 percent

    इसमें जुलाई 2022 को डबल बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद स्टॉक के भाव ने पैटर्न की नेकलाइन को फिर से छू लिया और ऊपर की तरफ उछाल दर्शा रहा है।

    Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, सिप्ला और अन्य स्टॉक्स

    स्टॉक के भाव ऊपरी Bollinger band से ऊपर बनी हुई हैं जो दर्शाता है कि स्टॉक की वोलैटिलिटी ऊपर की ओर बढ़ रही है।

    डेली और साथ ही वीकली टाइम फ्रेम पर प्लॉट किया गया आरएसआई 60 अंक से ऊपर है जो भाव में वृद्धि का संकेत देता है।

    विज्ञान सावंत ने कहा कि इसके आगे बढ़ते हुए हम उम्मीद करते हैं कि इसके भाव 315 रुपये के स्तर तक बढ़ सकते हैं। इसमें क्लोजिंग बेसिस पर 235 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाना चाहिए।

    KPIT Technologies: Buy | LTP: Rs 665 | Stop-Loss: Rs 577 | Target: Rs 800 | Return: 20 percent

    केपीआईटी टेक्नोलॉजीज वर्तमान में अपने 52-वीक हाई के पास कारोबार कर रहा है, जो बताता है कि स्टॉक पहले से ही मजबूत मोमेंटम में है।

    नवीनतम कारोबारी हफ्ते में इसके भाव में राउंडिंग बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट देखने को मिला है जो इसमें ऊपर के रुझानों की शुरुआत का संकेत दे रहा है।

    स्टॉक के भाव ऊपरी Bollinger band से ऊपर बनी हुई हैं जो दर्शाता है कि स्टॉक की वोलैटिलिटी ऊपर की ओर बढ़ रही है। वीकली टाइम फ्रेम पर आरएसआई बढ़ रहा है और 50 अंक से ऊपर बना हुआ है जो भाव में बढ़ते मोमेंटम को दर्शाता है।

    विज्ञान सावंत के मुताबिक इसमें 800 रुपये के लक्ष्य के लिए 577 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 23, 2022 10:20 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।