शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Century Textiles and Industries
सब्सिडियरी बिड़ला एस्टेट्स ने बंगलुरु में 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी को 10 लाख वर्ग फुट के विकास के जरिए 900 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है।
कंपनी ने स्वराज इंजन (SEL) में अपनी 17.41% हिस्सेदारी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को बेचने की घोषणा की।
हीरो मोटोकॉर्प ने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 1,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ा दी हैं।
जाइडस लाइफसाइंसेज गुजरात में कैप्टिव पावर प्रोजेक्ट के लिए एएमपी एनर्जी ग्रीन नाइन में 11.86 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
कंपनी ने सहायक अमोरा सिरेमिक्स (ACPL) में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी 3.62 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है।
कंपनी ने बुधनी, मध्य प्रदेश में 8.87 मेगावाट की सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को पूरी कर लिया है।
Bombay Dyeing & Manufacturing Company
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू के जरिए 940 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की मंजूरी दे दी है।
फार्मा कंपनी को अपने इंदौर प्लांट के लिए इस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) प्राप्त हुई है, जो इंस्पेक्शन को बंद करने का संकेत देती है। USFDA ने 27 जून से 1 जुलाई के बीच प्लांट का निरीक्षण किया था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)