सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 23, 2022 पर 8:31 AM
Story continues below Advertisement
IOL CHEM के बोर्ड ने US की कंपनी में 21 लाख डॉलर के निवेश को मंजूरी दी

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1- BHARTI AIRTEL <GREEN>

Pastel ने Bharti Airtel के 9.40 करोड़ शेयर 772.5/शेयर के भाव पर बेचे


2- VIJAYA DIAGNOSTIC <GREEN>

Fidelity Intl Fund ने कंपनी के 14.5 लाख शेयर 400 रुपये के भाव पर बेचे

3- CENTURY TEXTILES <GREEN>

बंगलुरु में कंपनी ने 10 एकड़ जमीन खरीदी, आय 900 करोड़ रुपये संभव

4- BEL <GREEN>

रक्षा मंत्रायल ने BAPL के साथ Brahmos मिसाइल के लिए करार किया

5- SHILPA MEDICARE <GREEN>

US FDA से हैदराबाद के एनालिटिकल सर्विस डिवीजन को क्लीन चिट मिली

6- CIPLA <GREEN>

कंपनी की इंदौर यूनिट को US FDA से क्लीन चिट मिली। 27 जून-1 जुलाई के बीच US FDA ने जांच की थी

7- HDFC BANK <RED>

कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है

8- AXIS BANK <RED>

कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है

9- WIPRO <RED>

कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है

10- INFOSYS (RED)

ग्लोबल संकेत कमजोर, Nasdaq कल 137 अंक फिसला

Moneycontrol Hindi Daily Essential: जानिए आपके लिए 7 जरूरी खबरें कौन सी हैं!

नीरज वाजपेयी की टीम

1- M&M FINANCE (RED)

RBI का कंपनी को थर्ड पार्टी लोन रिकवरी बंद करने का निर्देश। आरबीआई ने कहा कि कंपनी के थर्ड पार्टी रिकवरी ऑपरेशन पर निगरानी की जरुरत है

2- GLENMARK (RED)

कंपनी के बद्दी प्लांट को USFDA से 6 आपत्तियां मिलीं

3- IOL CHEM (Green)

कंपनी के बोर्ड ने US की कंपनी में 21 लाख डॉलर के निवेश को मंजूरी दी

4- LT FOOD (Green)

कम खरीफ उत्पादन के अनुमान से चावल के दामों में बढ़त संभव है। गैर-बासमती वैरिएंट के निर्यात में 11% की बढ़त का अनुमान है

5- KRBL (Green)

गैर-बासमती वैरिएंट के निर्यात में 11% की बढ़त का अनुमान है

6- ITC (Green)

शेयर में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है

7- GO FASHIONS (Green)

त्योहारों में मांग बेहतर रहने की उम्मीद है

8- TCNS CLOTHING (Green)

त्योहारों में मांग बेहतर रहने की उम्मीद है

9- TATA STEEL LONG (red)

Tata Steel Long के 10 शेयर पर Tata Steel के 69 शेयर मिलेंगे

10- TRF (RED)

TRF के 10 शेयर पर Tata Steel के 17 शेयर मिलेंगे

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2022 8:18 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।