दिन भर की भागदौड़ में ऐसी कई अहम खबरें होती हैं जो आप मिस करते हैं। इसलिए मनीकंट्रोल हिंदी आपके लिए 7 ऐसे लेख पेश कर रही है जिनपर आपका ध्यान जाना चाहिए। अगर आपने भी ये लेख मिस कर दिया है तो यहां पढ़िए।
दिन भर की भागदौड़ में ऐसी कई अहम खबरें होती हैं जो आप मिस करते हैं। इसलिए मनीकंट्रोल हिंदी आपके लिए 7 ऐसे लेख पेश कर रही है जिनपर आपका ध्यान जाना चाहिए। अगर आपने भी ये लेख मिस कर दिया है तो यहां पढ़िए।
झारखंड के हजारीबाग में महिंद्रा फाइनेंस के रिकवरी एजेंट द्वारा एक महिला को ट्रैक्टर से कुचले जाने की घटना सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अब एक्शन लिया है। RBI ने गुरुवार 23 सितंबर को जारी एक आदेश में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Financial Services) पर थर्ड-पार्टी रिकवरी एजेंट्स का इस्तेमाल करने से रोक लगा दी। RBI ने कहा कि कंपनी अगले आदेश तक आउटसोर्सिंग सिस्टम के जरिए लोन वसूली या रिपॉजेशन गतिविधि नहीं कर सकती है।
टाटा एसेट मैनेजमेंट के चंद्रप्रकाश पाडियार ने कहा कि आगे ग्रोथ में सुस्ती एक बड़ी चिंता बनने जा रही है और इसिलए, 2023 की शुरुआत में फेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लग सकती है।मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में पाडियार ने कहा, अभी तक महंगाई का ट्रेंड आगे सख्ती की ओर इशारा करता है। Federal Reserve ने ब्याज दर 75 बीपीएस बढ़ाने के साथ, आगे महंगाई को ध्यान में रखते हुए ऐसी और बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।
दिग्गज जापानी इनवेस्टमेंट फर्म सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (SoftBank Group Corp) ने ओयो होटल्स (Oyo Hotels) की वैल्यूएशन में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट की है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में जानकारी दी। सॉफ्टबैंक ने अपने बुक्स में ऐसे समय में OYO की वैल्यूएशन घटाई है, जब वह अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है।
Gold Silver Price Today 22 September 2022: ज्वैलरी बाजार में सोने का भाव एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ रहा है। आज सोने और चांदी के भाव में तेजी आई। सोने का भाव 49,894 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, बीते एक हफ्ते में सोने के भाव में 1,500 रुपये का करेक्शन भी आया लेकिन बीते तीन दिनों से इसमें नजर आ रही है। अगर गोल्ड एक्सपर्ट की माने तो त्योहारों तक 24 कैरेट सोने का भाव 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के शेयर गुरुवार 22 सितंबर को कारोबार के दौरान NSE पर करीब आधा फीसदी गिरकर 648 रुपये पर पहुंच गए, जो अब तक का इसका सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही LIC के शेयरों में इसके IPO प्राइस से अब तक करीब 32 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स 337 प्वाइंट गिरकर 59,120 पर बंद और निफ्टी 89 प्वाइंट गिरकर 17,630 पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी बैंक की बात करें तो निफ्टी बैंक 573 प्वाइंट गिरकर 40,631 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा FMCG, मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी में देखी गई तो वहीं बैंकिंग, एनर्जी, रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा।
Fortis Healthcare Share Price: फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में आज जबरदस्त गिरावट आई है। कंपनी के ओपन ऑफर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद इसके शेयर 16% से ज्यादा टूट गए। सुबह 11.20 पर Fortis Healthcare के शेयर 16.06% नीचे 262 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में फोर्टिस के लिए IHH के ओपन ऑफर को जस का तस बनाकर रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने एग्जीक्यूटिव कोर्ट को इस मामले में फैसला सुनाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एग्जीक्यूटिव कोर्ट को कहा है कि वह लेंडर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के बीच ट्रांजैक्शन की जांच करने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट कराए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सिंह ब्रदर्स को 6 महीने जेल की सजा भी सुनाई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।