देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के शेयर गुरुवार 22 सितंबर को कारोबार के दौरान NSE पर करीब आधा फीसदी गिरकर 648 रुपये पर पहुंच गए, जो अब तक का इसका सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही LIC के शेयरों में इसके IPO प्राइस से अब तक करीब 32 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
LIC इसी साल 17 मई 2022 को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी। इसका आईपीओ प्राइस 949 रुपये तय हुआ था, लेकिन पहले ही दिन में इनमें करीब 8 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। इसके बाद से LIC के शेयर अब तक अपने IPO प्राइस के आसपास भी नहीं पहुंच पाए हैं।
LIC के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इसके मुकाबले सेंसेक्ट में इस दौरान 0.41 फीसदी की तेजी देखी गई है। शेयरों में गिरावट के साथ LIC का मार्केट कैप 4.11 लाख करोड़ पर आ गया है। मार्केट कैप के हिसाब से एलआईसी अब देश की 14वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है।
एक्सिस सिक्योरिटीज को तेजी की उम्मीद
हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) का मानना है कि एलआईसी के शेयरों में गिरावट का दौर खत्म होने वाला है और अगले एक साल में यह अपने निवेशकों को करीब 37 फीसदी का रिटर्न दे सकती है। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, "हमने LIC के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 900 रुपये का टारगेट प्रााइस तय किया है।" यह एलआईसी के मौजूदा बाजार से करीब 37 फीसदी अधिक है।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, "हमें वित्त वर्ष 2025 तक अनुमानित VNB मार्जिन में 18 फीसदी की बढ़ोतरी और अगले कुछ सालों में NPAR सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर मौजूदा 7 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी पहुंचने का अनुमान है।"
शार्ट-टर्म में बेहतर दिख LIC का चार्ट
टेक्निकल की बात करें तो, मार्केट एक्सपर्ट सर्वेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, "LIC का चार्ट शार्ट-टर्म में बेहतर दिख रहा है। डबल बॉटम पास नहीं है, ऐसे में यह कम रिस्क एरिया में दिख रहा है। 640 रुपये के स्तर पर इस स्टॉक को अच्छा सपोर्ट दिख रहा है। ऐसे में निकट भविष्य में इसमें तेजी देखने को मिल सकती है।"
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।