दिग्गज जापानी इनवेस्टमेंट फर्म सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (SoftBank Group Corp) ने ओयो होटल्स (Oyo Hotels) की वैल्यूएशन में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट की है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में जानकारी दी। सॉफ्टबैंक ने अपने बुक्स में ऐसे समय में OYO की वैल्यूएशन घटाई है, जब वह अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है।
सॉफ्टबैंक, होटल बुकिंग फर्म OYO की सबसे बड़ी निवेशक है। रिपोर्ट के मुताबिक उसने जून तिमाही में ओयो की अनुमानित वैल्यू घटाकर 2.7 अरब डॉलर कर दी, जो इससे पहले 3.4 अरब डॉलर थी। OYO की वैल्यूएशन 2019 में एक फंडिंग राउंड के दौरान 10 अरब डॉलर पहुंच गई थी, हालांकि इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आई है।
OYO की पैरेंट कंपनी ओरवेल स्टेज लिमिटेड (Oravel Stays Ltd) है। ओरवेल स्टेज ने इस हफ्ते की शुरुआत में आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास नए सिरे से डॉक्यूमेंट दाखिल किए। फर्म ने SEBI के पास जमा किए नए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में FY23 की पहली तिमाही के नतीजे सहित कई नई जानकारियां जोड़ी है। इसमें FY23 की पहली तिमाही के नतीजे अपडेट किए गए हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल कंपनी का IPO लाने की योजना बना रहे है। OYO ने पिछले साल अक्टूबर में भी 8,430 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। हालांकि बाद में कंपनी को अपने एक पुराने ट्रांजैक्शन के चलते कुछ विवादों का सामना करना पड़ा। साथ ही इसके वैल्यूएशन पर भी सवाल उठे
इससे बाद खबर आई कि ओया अपना आईपीओ का साइज छोटा करने पर विचार कर रही है। ऐसी भी रिपोर्टें आई थीं कि कंपनी ने पहले अपना वैल्यूएशन लगभग 11 अरब अमेरिकी डॉलर रखा था, लेकिन बाद में वह करीब 7-8 अरब अमेरिकी डॉलर के कम वैल्यूएशन पर आईपीओ लाने को तैयार हो गई।
हालांकि कोरोना महामारी के चलते ओयो के कारोबार पर काफी असर पड़ा, जिससे उबरने में उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऐसे में इस साल की शुरुआत में कंपनी को आईपीओ की योजना स्थगित करनी पड़ी थी।