D-Mart September Quarter Results: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही और अप्रैल-सितंबर छमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के इक्विटी होल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 685.01 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 659.58 करोड़ रुपये था। कंपनी के लिए मुनाफा भी लगभग इतना ही बढ़कर 684.85 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में 659.44 करोड़ रुपये था।
ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 16676.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले रेवेन्यू 14444.5 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 15751.08 करोड़ रुपये के रहे, जो सितंबर 2024 तिमाही में 13574.83 करोड़ रुपये के थे। कंपनी ने तिमाही के दौरान 8 नए स्टोर खोले। अब इसके स्टोर्स की संख्या 432 है।
अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स के इक्विटी होल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 1457.98 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1433.40 करोड़ रुपये था। कंपनी के लिए मुनाफा भी लगभग इतना ही बढ़कर 1457.66 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में 1433.12 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 33036 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले रेवेन्यू 28513.64 करोड़ रुपये था। छमाही के दौरान 17 नए D-Mart स्टोर खुले।
शेयर 2025 में अब तक 21 प्रतिशत चढ़ा
शुक्रवार, 10 अक्टूबर को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर BSE पर 4319.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.81 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 21 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हाल ही में गोल्डमैन सैक्स ने शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी थी और टारगेट प्राइस 3450 रुपये से घटाकर 3370 रुपये प्रति शेयर कर दिया था। जेपी मॉर्गन ने 'न्यूट्रल' रेटिंग बरकरार रखते हुए 4350 रुपये का टारगेट दिया है। शेयर पर कवरेज करने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 10 ने 'बाय' रेटिंग दी है। 10 ने 'होल्ड' और 11 ने 'सेल' रेटिंग दी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।