अमेरिकी प्रशासन के एक फैसले से क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत को शुक्रवार को तगड़ा झटका लगा। कीमत 8.4 प्रतिशत तक गिरकर 104782 डॉलर तक चली गई। हालांकि बाद में यह रिकवर होकर 114000 डॉलर तक भी पहुंची। ईथेरियम 5.8 प्रतिशत गिरकर 3637 डॉलर पर आ गया। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 नवंबर से चीन के सामान पर 100 प्रतिशत के एडिशनल टैरिफ का ऐलान किया है। साथ ही अमेरिका में बने सभी क्रिटिकल सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल की भी घोषणा की है। इस फैसले ने क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट को और बढ़ा दिया।
CoinMarketCap के मुताबिक, वर्तमान में बिटकॉइन की कीमत 112,241.86 डॉलर है। वहीं ईथेरियम 3,779.16 डॉलर पर है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। ईथेरियम दूसरे नंबर पर है। BNB, सोलाना, XRP जैसी दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज में भी गिरावट आई। ट्रंप के नए फैसले ने अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को और बढ़ा दिया है।
क्यों लगाए जा रहे हैं एडिशनल टैरिफ
अमेरिकी प्रशासन का नया फैसला चीन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि वह 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाएगा। रेयर अर्थ मिनरल्स, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहद अहम एलिमेंट हैं। इससे पहले अमेरिका, चीन के सामान पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है। अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ से चीनी आयातों पर टैरिफ की कुल दर 130 प्रतिशत हो जाएगी।
अमेरिकी बाजारों ने भी झेली मार
दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ी ट्रेड टेंशन ने वैश्विक वित्तीय बाजारों को हिलाकर रख दिया। रॉयटर्स के मुताबिक, बेंचमार्क S&P 500 इंडेक्स 2.71% गिर गया। नैस्डेक 3.56% और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.9% टूटा। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन 8.4 प्रतिशत गिरकर 104782 डॉलर के लेवल तक चला गया।