Credit Cards

Gold Silver Price: सोने के भाव में जारी है तेजी, 50,000 रुपये के करीब आया गोल्ड

Gold Silver Price Today 22 September 2022: ज्वैलरी बाजार में सोने का भाव एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ रहा है

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 7:01 PM
Story continues below Advertisement
आज सोने के भाव में आई तेजी।

Gold Silver Price Today 22 September 2022: ज्वैलरी बाजार में सोने का भाव एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ रहा है। आज सोने और चांदी के भाव में तेजी आई। सोने का भाव 49,894 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, बीते एक हफ्ते में सोने के भाव में 1,500 रुपये का करेक्शन भी आया लेकिन बीते तीन दिनों से इसमें नजर आ रही है। अगर गोल्ड एक्सपर्ट की माने तो त्योहारों तक 24 कैरेट सोने का भाव 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।

सोने के भाव में आज रही तेजी

सोने के भाव में 288 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। ये आज 49,894 रुपये पर ज्वैलरी बाजार में बंद हुआ। वहीं, चांदी का भाव 57,343 रुपये रही और इसमें 676 रुपये की बढ़त रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 49,694 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 45,703 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29188 रुपये रहा।


IBJA का रेट

मेटल 22 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 21 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 49894 49606 288
Gold 995 (23 कैरेट) 49694 49407 287
Gold 916 (22 कैरेट) 45703 45439 264
Gold 750 (18 कैरेट) 37421 37205 216
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29188 29020 168
Silver 999 57343 Rs/Kg 56667 Rs/Kg 676  Rs/Kg

त्योहारों में सोने का भाव नीचे आएगा

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी को बताया कि धनतेरस और दिवाली तक सोने के भाव में करेक्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि, ये अभी एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है लेकिन त्योहार तक सोने का भाव 48,000 रुपये तक आ सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट में कोई भी फैक्टर सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद नहीं कर रहे हैं।

इन 7 लार्जकैप स्टॉक्स में एक्टिव फंड मैनजर्स ने बनाई बड़ी पोजीशन, हो सकता है तगड़ा मुनाफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।