Gold Silver Price Today 22 September 2022: ज्वैलरी बाजार में सोने का भाव एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ रहा है। आज सोने और चांदी के भाव में तेजी आई। सोने का भाव 49,894 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, बीते एक हफ्ते में सोने के भाव में 1,500 रुपये का करेक्शन भी आया लेकिन बीते तीन दिनों से इसमें नजर आ रही है। अगर गोल्ड एक्सपर्ट की माने तो त्योहारों तक 24 कैरेट सोने का भाव 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।
सोने के भाव में आज रही तेजी
सोने के भाव में 288 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। ये आज 49,894 रुपये पर ज्वैलरी बाजार में बंद हुआ। वहीं, चांदी का भाव 57,343 रुपये रही और इसमें 676 रुपये की बढ़त रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 49,694 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 45,703 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29188 रुपये रहा।
त्योहारों में सोने का भाव नीचे आएगा
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी को बताया कि धनतेरस और दिवाली तक सोने के भाव में करेक्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि, ये अभी एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है लेकिन त्योहार तक सोने का भाव 48,000 रुपये तक आ सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट में कोई भी फैक्टर सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद नहीं कर रहे हैं।