इन 7 लार्जकैप स्टॉक्स में एक्टिव फंड मैनजर्स ने बनाई बड़ी पोजीशन, हो सकता है तगड़ा मुनाफा

बाजार में आये उतार-चढ़ाव का उपयोग फंड मैनेजर ऐसे शेयरों को खरीदने के लिए करते हैं जो उस समय आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हों और जिनमें आगे मजबूत संभावनाएं हों

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, डीएसपी फोकस और आईटीआई वैल्यू फंड ने EICHER MOTORS में पोजीशन ली है। इसमें जियोजित और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी खरीदारी की रेटिंग दी है

वैश्विक और घरेलू फैक्टर्स के कारण पिछले एक साल में भारतीय इक्विटी बाजारों ने रोलरकोस्टर की सवारी का अनुभव किया है यानी कि काफी उतार-चढ़ाव और अचानक होने वाली बिकवाली जैसे भयावह या खरीदारी जैसे रोमांचक सत्रों का सामना किया है। फंड मैनेजर ऐसे मौकों का इस्तेमाल उन शेयरों को खरीदने के लिए करते हैं जो उस समय आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हों। जिनमें आगे मजबूत संभावनाएं नजर आती हों। यहां पर टॉप लार्जकैप स्टॉक्स दिए गए हैं जिनमें एक्टिव फंड मैनेजरों ने पिछले दो महीनों में नई पोजीशन ली है। Source: ACEMF

आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS)

यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, डीएसपी फोकस और आईटीआई वैल्यू फंड (UTI Transportation & Logistics, DSP Focus and ITI Value Fund) जैसी स्कीम्स ने स्टॉक में महत्वपूर्ण पोजीशन ली है। जियोजित और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जैसे ब्रोकरों ने स्टॉक में 'खरीदारी' की रेटिंग दी है जबकि एक्सिस डायरेक्ट और एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस पर 'होल्ड' रेटिंग दी है (पिछले तीन महीनों में जारी उनकी रिपोर्ट पर आधारित)।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC LIFE INSUREANCE CO)


मोतीलाल ओसवाल फोकस 25, फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप और मोतीलाल ओसवाल इक्विटी हाइब्रिड फंड (Motilal Oswal Focused 25, Franklin India Bluechip and Motilal Oswal Equity Hybrid Fund) ने स्टॉक में उल्लेखनीय खरीदारी की है। BOBCAPS और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर 'खरीदारी' का कॉल दिया है।

मारुति सुजुकी इंडिया (MARUTI SUZUKI INDIA)

यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, जेएम फोकस्ड और एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड (UTI Transportation & Logistics, JM Focused and SBI Magnum Global Fund) जैसे बड़े फंड्स ने इस स्टॉक में बड़ी खरीदारी की है। मोतीलाल ओसवाल ने अगस्त में इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी थी।

KPIT Technologies का शेयर 5% चढ़ा, जानिये क्या रही इस टेक्नोलॉजी शेयर में तेजी की वजह

अंबुजा सीमेंट्स (AMBUJA CEMENTS)

आईसीआईसीआई प्रू कमोडिटीज, आईसीआईसीआई प्रू मैन्युफैक्चरिंग, एचडीएफसी हाउसिंग अपॉर्चुनिटीज और क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (ICICI Pru Commodities, ICICI Pru Manufacturing, HDFC Housing Opportunities और Quant Infrastructure Fund) ने सीमेंट बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में पोजीशन ली है। पिछले महीने मोतीलाल ओसवाल ने इसमें होल्ड करने की सलहा दी थी।

कोटक महिंद्रा बैंक (KOTAK MAHINDRA BANK)

टॉरस बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज और बड़ौदा बीएनपी पारिबा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज फंड (Taurus Banking & Financial Services, ITI Banking & Financial Services and Baroda BNP Paribas Banking and Financil Services Fund) जैसे सेक्टर फंड्स ने स्टॉक में उम्मीद से ज्यादा खरीदारी की है।

इंडसइंड बैंक (INDUSIND BANK)

निप्पॉन इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज और आईडीएफसी फोकस्ड इक्विटी फंड (Nippon India Banking & Financial Services, SBI Banking & Financial Services and IDFC Focused Equity Fund) ने अपनी एसेट का लगभग 3 प्रतिशत स्टॉक में निवेश किया है। प्रभुदास लीलाधर और मोतीलाल ओसवाल ने अगस्त में स्टॉक पर 'खरीदारी' का कॉल दिया था।

एनटीपीसी (NTPC)

आदित्य बिड़ला एसएल पीएसयू इक्विटी, इनवेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Aditya Birla SL PSU Equity, Invesco India PSU Equity and ICICI Prudential Infrastructure Fund) ने अपने पोर्टफोलियो में इस स्टॉक को शामिल किया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई डायरेक्ट जैसे स्टॉक ब्रोकर्स ने अगस्त में स्टॉक पर 'बाय' कॉल दी थी।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।