Credit Cards

एसबीआई कार्ड और Indigo ने मिलकर लॉन्च किए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स, जानिए इन कार्ड्स की खास बातें

इस कार्ड के दो वेरिएंट्स-IndiGo SBI Card और Indigo SBI Card ELITE हैं। यह कार्ड डुअल नेटवर्क सेटअप ऑफर करता है। इसका मतलब है कि यूजर को एक ही अकाउंट के तहत दो कार्ड्स मिलते हैं। पहला RuPay Card है तो दूसरा Mastercard है

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 1:54 PM
Story continues below Advertisement
Indigo BluChips इस कार्ड की खासियत है। IndiGo की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर हर 100 रुपये खर्च पर यूजर को 7 इंडिगो ब्लूचिप्स मिलते हैं।

एसबीआई कार्ड और इंडिगो ने मिलकर एक को-ब्रांडेड कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड वैसे लोगों के लिए है, जो ज्यादा हवाई यात्राएं करते हैं। इस कार्ड के जरिए होने वाले हर ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को 'इंडिगो ब्लूचिप्स' मिलेगा। इसका इस्तेमाल इंडिगो के फ्लाइट्स टिकट, फ्लाइट सीट, मील (खाना) के लिए किया जा सकता है। इडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है, जबकि एसबीआई कार्ड इंडिया की कार्ड इश्यू करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

रूपे कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट्स की सुविधा

इस कार्ड के दो वेरिएंट्स-IndiGo SBI Card और Indigo SBI Card ELITE हैं। यह कार्ड डुअल नेटवर्क सेटअप ऑफर करता है। इसका मतलब है कि यूजर को एक ही अकाउंट के तहत दो कार्ड्स मिलते हैं। पहला RuPay Card है तो दूसरा Mastercard है। इससे यूजर देश और विदेश में आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकता है। रूपे कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट्स की सुविधा मिलती है।


हर 100 रुपये के ट्रांजेक्शन पर इंडिगो ब्लूचिप्स

Indigo BluChips इस कार्ड की खासियत है। IndiGo की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर हर 100 रुपये खर्च पर यूजर को 7 इंडिगो ब्लूचिप्स मिलते हैं। दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए होटल और ट्रैवल बुकिंग पर हर 100 रुपये खर्च पर 3 इंडिगो ब्लूचिप्स मिलते हैं। सालाना 12 लाख रुपये खर्च करने पर यूजर्स को अतिरिक्त 25,000 इंडिगो ब्लूचिप्स वाउचर्स मिलते हैं। ज्यादा एयर ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए यह कार्ड लेना फायदेमंद साबित होगा।

पहले टिकट बुक करने पर इंडिगो ब्लूचिप्स का ज्यादा फायदा

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड्स रिव्यू करने वाले प्लेटफॉर्म TechnoFino के फाउंडर सुमंत मंडल ने बताया कि इंडिगो ब्लूचिप्स की रिडेम्प्शन वैल्यू 0.40-0.60 रुपये के बीच होती है। उन्होंने कहा कि पहले फ्लाइट टिकट बुक करने पर ब्लूचिप्स की बेहतर वैल्यू मिलती है, क्योंकि रिडेम्प्शन के रेट्स डिमांड और एवेलिबिलिटी पर निर्भर हो सकते हैं।

आउटस्टैंडिंग बैलेंस पर प्रति माह 3.75 इंटरेस्ट

इंडिगो एसबाई कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 1,499 रुपये (जीएसटी छोड़कर) है। कार्ड की सालाना रिन्यूअल फीस भी इतनी ही है। इंडिगो एसबीआई क्रेडिट कार्ड एलिट की ज्वाइनिंग फीस 4,999 रुपये है। रिन्यूअल फीस भी इतनी ही है। इसके अतिरिक्त जीएसटी लगेगा। अगर कार्ड पर आपका आउटस्टैंडिंग बैलेंस है तो उस पर हर महीने 3.75 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा। इससे सालाना इंटरेस्ट 45 फीसदी हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Income Tax Refund: आपका रिफंड अब तक नहीं आया? जानिए इसकी क्या वजह है

एयरपोर्ट लाउन्ज का फ्री एक्सेस

इंडिगो एसबीआई क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को चार फ्लाइट कैंसिलेशन तक पर प्रति टिकट 3,000 रुपये का कवरेज मिलता है। चेक्ड बैगेज के लॉस पर 72,000 रुपये तक का कवर मिलता है। इमरजेंसीज के दौरान ये फीचर्स यूजर्स के काफी काम आते हैं। दोनों ही कार्ड पर यूजर्स को एयरपोर्ट लाउन्ज का एक्सेस मिलता है। इस कार्ड में खर्च की लिमिट के आधार पर सालाना रिन्यूअल चार्ज पर वेबर्स नहीं मिलता है। हालांकि, यूजर्स को चुकाई गई फीस के बराबर ब्लूचिप्स मिलते है। इंडिगो एसबीआई कार्ड पर 2,500 ब्लूचिप्स और इंडिगो एसबीआई कार्ड एलीट पर 5,000 ब्लूचिप्स मिलते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।