Credit Cards

Mahindra Finance लोन रिकवरी के लिए थर्ड-पार्टी एजेंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी, हजारीबाग में महिला की मौत के बाद RBI ने लगाया बैन

RBI ने गुरुवार 23 सितंबर को जारी एक आदेश में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Financial Services) पर थर्ड-पार्टी रिकवरी एजेंट्स का इस्तेमाल करने से रोक लगा दी

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 11:45 PM
Story continues below Advertisement
महिंद्रा फाइनेंस इस दौरान अपने खुद के कर्मचारियों के जरिए वसूली जारी रख सकती है

झारखंड के हजारीबाग में महिंद्रा फाइनेंस के रिकवरी एजेंट द्वारा एक महिला को ट्रैक्टर से कुचले जाने की घटना सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अब एक्शन लिया है। RBI ने गुरुवार 23 सितंबर को जारी एक आदेश में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Financial Services) पर थर्ड-पार्टी रिकवरी एजेंट्स का इस्तेमाल करने से रोक लगा दी। RBI ने कहा कि कंपनी अगले आदेश तक आउटसोर्सिंग सिस्टम के जरिए लोन वसूली या रिपॉजेशन गतिविधि नहीं कर सकती है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि हालांकि महिंद्रा फाइनेंस इस दौरान अपने खुद के कर्मचारियों के जरिए वसूली या कब्जे की गतिविधि जारी रख सकती है। RBI ने कहा कि यह कार्रवाई M&M फाइनेंशियल में आउटसोर्सिंग गतिविधियों के प्रबंधन से जुड़ी कुछ चिंताओं को देखने के बाद किया गया है।

बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई ने 16 सितंबर को एक रिपोर्ट में बताया था कि, झारखंड के हजारीबाग में एक फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट ने एक दिव्यांग किसान के घर से ट्रैक्टर को जबरन ले जाने की कोशिश में उसकी 27 वर्षीय गर्भवती बेटी को कथित तौर पर पहिये से कुचल कर मार दिया था। घटना 15 सितंबर की बताई जा रही है।


यह भी पढ़ें- Patanjali Foods के शेयरों में तेजी जारी, लगातार तीसरे दिन छुआ नया ऑल-टाइम हाई, ICICI डायरेक्ट ने दी 'BUY' की सलाह

बाद में आई मीडिया रिपोर्ट्स और महिंद्रा ग्रुप की तरफ से जारी स्पष्टीकरण में इसकी पुष्टि हुई कि ट्रैक्टर को असल में किसान ने असल में महिंद्रा फाइनेंस से लोन लेकर खरीदा था। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा था कि मामले में थर्ड पार्टी कलेक्शन का रिव्यू किए जाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने जांच में पुलिस के सहयोग का भी आश्वसान दिया था।

महिंद्रा ग्रुप के एमडी और सीईओ अनीश शाह ने भी इस मामले पर दुख जताते हुए कहा था, “हम हजारीबाग की घटना से बहुत दुखी और परेशान हैं, एक शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को कंपनी की ओर से हर सहयोग किया जाएगा।”

मनीकंट्रोल ने इससे पहले 19 सितंबर को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट में बताया था कि RBI लोन रिकवरी एजेंटों की भर्ती में मानदंडों के उल्लंघन को लेकर M&M फाइनेंस पर दंडात्मक जुर्माना लगाने पर विचार कर सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।