M&M Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने मंगलवार, 4 नवंबर को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे का ऐलान किया। कंपनी का प्रदर्शन ज्यादातर पैमानों पर बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा। M&M पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स के साथ ट्रैक्टर बनाती और बेचती है।
M&M का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.3% बढ़कर ₹33,422 करोड़ हो गया। हालांकि यह CNBC-TV18 के ₹34,294 करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम रहा। तिमाही का शुद्ध लाभ ₹4,521 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹4,044 करोड़ के अनुमान से ज्यादा है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 18% बढ़ा।
EBITDA और मार्जिन में सुधार
EBITDA 23% बढ़कर ₹4,862 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹4,759 करोड़ के अनुमान से ज्यादा है। दूसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन 14.5% रहा, जो पिछले साल 14.3% था और अनुमानित 13.9% से बेहतर है। M&M ने FY26 की पहली छमाही में ₹10,000 करोड़ से ज्यादा का ऑपरेटिंग कैश फ्लो जनरेट किया।
ऑटो और फार्म सेगमेंट में मजबूती
ऑटो और फार्म बिजनेस दोनों में M&M का मार्केट शेयर और मुनाफा बढ़ा है। SUV सेगमेंट का रेवेन्यू शेयर सालाना आधार पर 390 बेसिस पॉइंट बढ़ा। वहीं, लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV, <3.5 टन) सेगमेंट में 100 बेसिस पॉइंट की बढ़त दर्ज की गई।
ट्रैक्टर सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 50 बेसिस पॉइंट बढ़कर 43% पर पहुंच गया। ऑटो सेगमेंट का स्टैंडअलोन PBIT मार्जिन (eSUV कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग को छोड़कर) 80 बेसिस पॉइंट बढ़कर 10.3% हो गया। वहीं, कोर ट्रैक्टर PBIT मार्जिन 190 बेसिस पॉइंट बढ़कर 20.6% पर पहुंचा।
नतीजों के ऐलान के बाद M&M के शेयरों में तेजी दिखी। दोपहर 2.40 बजे तक कंपनी का शेयर 1.57% की बढ़त के साथ 3,604.60 रुपये पर था। बीते 6 महीने में शेयरों में 19.30% का उछाल आया है। वहीं, 1 साल में इसने करीब 25% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक M&M के शेयरों में करीब 17% की तेजी आई है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।