बाबा रामेदव के समर्थन वाली कंपनी पंतजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) के शेयरों ने लगातार तीसर दिन अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर स्टॉक दिन के कारोबार के दौरान 1,495 रुपये के स्तर तक गया, जो इसका नया ऑल-टाइम हाई है। इससे पहले Patanjali Foods ने बुधवार 21 सितंबर को 1,467.25 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई छुआ था।
हालांकि दिन का कारोबार बढ़ने के साथ Patanjali Foods के शेयरों में गिरावट देखी गई और कारोबार बंद होने के समय, NSE पर यह 0.85% की बढ़त के साथ 1,479.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर की कीमत करीब 31 फीसदी चढ़ चुकी है। स्टॉक में तेजी के साथ पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप बढ़कर 53.46 हजार करोड़ रुपये हो गया है।
ICICI डायरेक्ट ने दी बाय रेटिंग
Patanjali Foods के वैल्यूएशन और शेयर आउटलुक पर ब्रोकरेज ने कहा, "पतंजलि फूड्स देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है और एडिबल ऑयल के साथ कई फूड कैटेगरी में भी मौजूद है। कंपनी हेल्दी, आयुर्वेदिक और प्राकृतिक उत्पादों की खपत में बढ़ोतरी का लाभ उठाने के लिए तैयार है। साथ ही कंपनी एडिबल ऑयल और दूसरे सेक्टर पर अपना क्षमता विस्तार भी कर रही है, जो इसे फायदा दिलाएगा।"
HDFC सिक्योरिटीज को भी तेजी जारी रहने की उम्मीद
HDFC सिक्योरिटीज ने भी Patanjali Foods के शेयर को 1602 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें (BUY) रेटिंग' दी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है पंतजलि फूड्स के शेयर अगले 6 महीने में इस स्तर तक पहुंच सकते हैं।
Patanjali ग्रुप की 4 और कंपनियों का आएगा आईपीओ
ब्रोकरेज ने Patanjali Foods के शेयरों का टारगेट प्राइस ऐसे समय में बढ़ाया है, जब पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) अपले 5 सालों में अपनी 4 और कंपनियों को बाजार में लिस्ट कराने की तैयारी कर रहा है। बाबा रामदेव ने इस बारे में ऐलान करते हुए कहा था कि पतंजलि ग्रुप की 4 नई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इन सभी कंपनियों का आईपीओ अगले 5 साल के अंदर आएगा।
जिन चार कंपनियों का IPO बाजार में आएगा उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसीन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल है। बाबा रामदेव ने कहा कि इन कंपनियों के बाजार में लिस्ट होने से ग्रुप का टर्नओवर जो अभी 40,000 करोड़ रुपए है वह अगले 5 साल में बढ़कर 1 लाख करोड़ पहुंच जाएगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।