मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने यूएस डेलाइट सेविंग टाइमिंग्स में बदलाव के कारण ट्रेडिंग के घंटों में बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव 10 मार्च 2025 से लागू होगा। अमेरिका में डेलाइट सेविंग टाइम मार्च के दूसरे रविवार से शुरू होता है और नवंबर के पहले रविवार को खत्म होता है। डेलाइट सेविंग टाइम वह प्रैक्टिस है, जिसमें दिन के समय ज्यादा देर तक रोशनी रहने पर घड़ी को एक घंटा आगे कर दिया जाता है, जिससे शाम को अधिक रोशनी होती है और सुबह कम।
MCX ने इस बदलाव के बारे में सर्कुलर के जरिए जानकारी दी है। 10 मार्च से MCX के नए ट्रेडिंग ऑवर इस तरह होंगे...
नॉन-एग्री कमोडिटीज: ट्रेडिंग सेशन सुबह 9 बजे से रात 11:30 बजे तक, क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन सेशन सुबह 9 बजे से रात 11:45 बजे तक
चुनिंदा एग्री कमोडिटीज (कॉटन, कॉटन ऑयल और कपास): ट्रेडिंग सेशन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक, क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन सेशन सुबह 9 बजे से रात 9:15 बजे तक
अन्य सभी एग्री कमोडिटीज: ट्रेडिंग सेशन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन सेशन सुबह 9 बजे से शाम 5:15 बजे तक
इन फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट में भी बदलाव
इसके अलावा MCX ने 31 मार्च 2025 को एक्सपायर होने वाले फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट में बदलाव की भी घोषणा की है। सर्कुलर में कहा गया कि ट्रेडिंग हॉलिडे के चलते कॉपर मार्च 2025 और जिंक मार्च 2025 फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट में बदलाव के मद्देनजर, संबंधित फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स की नई एक्सपायरी डेट्स इस तरह होंगी..
याद रहे कि मार्केट वॉच स्क्रीन पर ओरिजिनल एक्सपायरी डेट, मौजूदा एक्सपायरी डेट यानि 24 मार्च, 2025 को दिखाना जारी रखेगी। मेंशन किए गए कॉन्ट्रैक्ट्स केवल संशोधित एक्सपायरी डेट यानि 21 मार्च, 2025 तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। scrips.bcp फाइल में आखिरी ट्रेडिंग डे और MCX_ProductMaster.csv फाइल में प्रोडक्ट एंड डेट टाइम को रिवाइज्ड एंड डेट यानि 21 मार्च, 2025 के साथ 10 फरवरी, 2025 से अपडेट किया जाएगा।
इन फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी में भी बदलाव
31 मार्च को एक्सपायर होने वाले ये फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स अब 28 मार्च 2025 को एक्सपायर होंगे...
याद रहे कि मार्केट वॉच स्क्रीन पर ओरिजिनल एक्सपायरी डेट, मौजूदा एक्सपायरी डेट यानि 31 मार्च, 2025 को दिखाना जारी रखेगी। मेंशन किए गए कॉन्ट्रैक्ट्स केवल रिवाइज्ड एक्सपायरी डेट यानि 28 मार्च, 2025 तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। scrips.bcp फाइल में आखिरी ट्रेडिंग डे और MCX_ProductMaster.csv फाइल में प्रोडक्ट एंड डेट टाइम को रिवाइज्ड एंड डेट यानि 28 मार्च, 2025 के साथ 10 फरवरी, 2025 से अपडेट किया जाएगा।