सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹1.18 लाख करोड़ बढ़ा, इस बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

Top 10 Companies' Market Valuation: दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई। इन चारों कंपनियों को कुल मिलाकर 1.15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही

अपडेटेड Feb 09, 2025 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank का मार्केट कैप 32,639.98 करोड़ रुपये बढ़कर 13,25,090.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,18,151.75 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदा HDFC Bank और भारती एयरटेल को हुआ। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं NSE का निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 प्रतिशत के फायदे में रहा।

टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई। इन चारों कंपनियों को कुल मिलाकर 1.15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

6 कंपनियों में किसका कितना बढ़ा मार्केट कैप


बीते सप्ताह HDFC Bank का मार्केट कैप 32,639.98 करोड़ रुपये बढ़कर 13,25,090.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान मार्केट कैप में 31,003.44 करोड़ रुपये जोड़े और यह 9,56,205.34 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 29,032.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,24,312.82 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 21,114.32 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,074.08 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2,977.12 करोड़ रुपये बढ़कर 17,14,348.66 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 1,384.81 करोड़ रुपये बढ़कर 8,87,632.56 करोड़ रुपये रहा।

Brainbees Solutions Q3 Results: फर्स्टक्राय की पेरेंट कंपनी का घाटा 70% गिरा, रेवेन्यू 14% बढ़ा

बाकी 4 कंपनियों में किसे कितना नुकसान

इस रुख के उलट ITC का मार्केट कैप 39,474.45 करोड़ रुपये घटकर 5,39,129.60 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 33,704.89 करोड़ रुपये घटकर 5,55,361.14 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 25,926.02 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,57,789.12 करोड़ रुपये और TCS का मार्केट कैप 16,064.31 करोड़ रुपये घटकर 14,57,854.09 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप 10 कंपनियों में RIL टॉप पर

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

नए सप्ताह में 11 फरवरी को NSE SME पर Chamunda Electricals की लिस्टिंग होगी। 12 फरवरी को NSE SME पर Ken Enterprises और BSE SME पर Amwill Healthcare के शेयर लिस्ट होंगे। इसके बाद 13 फरवरी को NSE SME पर Readymix Construction और BSE SME पर Solarium Green के शेयरों की शुरुआत होगी। 14 फरवरी को Eleganz Interiors के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।