MCX Shares: 5 छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा यह महंगा शेयर, 2 जनवरी को रिकॉर्ड डेट, जानिए डिटेल

MCX Stock Split: देश की प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने अपने इतिहास का पहला स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है। स्टॉक स्प्लिट का मतलब है शेयरों का बंटवारा। कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करेगी। इसका मतलब है कि कंपनी अपने हर एक शेयर को 5 छोटे टुकड़ों में विभाजित करेगी

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 1:22 PM
Story continues below Advertisement
MCX Stock Split: इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जनवरी तय की गई है

MCX Stock Split: देश की प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने अपने इतिहास का पहला स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है। स्टॉक स्प्लिट का मतलब है शेयरों का बंटवारा। कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करेगी। इसका मतलब है कि कंपनी अपने हर एक शेयर को 5 छोटे टुकड़ों में विभाजित करेगी।

इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जनवरी तय की गई है। रिकॉर्ड डेट के आधार पर ही यह तय होगा कि कौन से शेयरधारक इस स्टॉक स्प्लिट के योग्य होंगे। स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के बाद बुधवार, 18 दिसंबर को MCX के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दोपहर 1 बजे के करीब, कंपनी के शेयर लगभग 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 10,175.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।

17 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद जारी की गई एक्सचेंज फाइलिंग में MCX ने बताया कि कंपनी ने 2 जनवरी 2026 (रिकॉर्ड डेट) तय की है। इससे पहले, सितंबर में शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसके तहत ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹2 फेस वैल्यू वाले पांच इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा।


शेयरधारकों के लिए इसका क्या मतलब है?

स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन निवेश की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी निवेशक के पास MCX के 1 शेयर 10,000 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हैं, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद उसके पास 5 शेयर हो जाएंगे। क्योंकि अपने हर शेयर को 5 शेयरों में बांट रही है।

हालांकि इससे शेयरों की वैल्यू भी 2,000 रुपये हो जाएगी। यानी शेयरों की कुल वैल्यू 10,000 रुपये ही बनी रहेगी। इस तरह शेयर की कीमत देखने में कम जरूर लगेगी, लेकिन यह केवल एक टेक्निकल एडजस्टमेंट होगा, वास्तविक मूल्य में कोई गिरावट नहीं मानी जाएगी।

कौन होगा स्टॉक स्प्लिट का हकदार?

केवल वही शेयरधारक इस स्टॉक स्प्लिट के पात्र होंगे, जिनके पास रिकॉर्ड डेट यानी 2 जनवरी तक MCX के शेयर होंगे। रिकॉर्ड डेट के बाद स्टॉक स्प्लिट लागू होने पर, उनके पास मौजूद हर एक शेयर पांच शेयरों में बदल जाएगा।

कंपनियां स्टॉक स्प्लिट क्यों करती हैं?

कंपनियां आमतौर पर शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का फैसला करती हैं। शेयर की कीमत कम होने से यह छोटे और रिटेल निवेशकों के लिए ज्यादा किफायती हो जाता है। हालांकि, स्टॉक स्प्लिट से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन नहीं बदलता, न ही कंपनी के बिजनेस या फंडामेंटल्स पर कोई सीधा असर पड़ता है।

MCX के शेयर का प्रदर्शन

MCX के शेयरों ने हाल के महीनों में मजबूत प्रदर्शन किया है। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं पिछले छह महीनों में इसमें 25% से अधिक की तेजी आई है, जबकि साल 2025 में अब तक शेयर करीब 58% उछल चुका है। पिछले 5 साल में यह शेयर 500% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। फिलहाल MCX का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹50,895 करोड़ से ज्यादा है।

निवेशकों के लिए संकेत

स्टॉक स्प्लिट के बाद MCX के शेयर संख्या के लिहाज से ज्यादा होंगे और कीमत कम दिखाई देगी, जिससे रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स की सलाह है कि निवेशक केवल स्टॉक स्प्लिट को देखकर निवेश का फैसला न करें, बल्कि कंपनी के बिजनेस, कमाई और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर ही रणनीति बनाएं।

यह भी पढ़ें- भारत के AI शेयर ने दिया 55,000% का रिटर्न, 149 दिनों तक लगा अपर सर्किट, अब जांच शुरू

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।