Credit Cards

Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, MCX का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

NIFTY में 23300, 23400 और 23500 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 23200, 23100 और 23000 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 50300, 50500 और 50800 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50000, 49800 और 49500 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
MCX पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने 6400 के स्ट्राइक वाली पुट में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल जोरदार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये। अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स में कमजोरी के चलते बाजार फिसलता नजर आ रहा है। एफएंडओ की बात करें तो अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, पीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, आरईसी, जीएमआर एयरपोर्ट्स, पीएनबी के शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। निफ्टी में डॉ रेड्डीज, ब्रिटानिया, बीपीसीएल के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23300, 23400 और 23500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23200, 23100 और 23000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50300, 50500 और 50800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50000, 49800 और 49500 के स्तर पर नजर आये।


तीन दिग्गज एक्सपर्ट्स के 6 टॉप ट्रेडिंग आइडिया जिसमें ट्रेड लेने से निवेशक और ट्रेडर्स की होगी बल्ले-बल्ले

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Ultratech Cement Future : खरीदें - 10879 रुपये, टारगेट - 11200 से 11250 रुपये, स्टॉपलॉस - 10685 रुपये

Ipca Labs Future : खरीदें - 1579 रुपये, टारगेट - 1640 रुपये, स्टॉपलॉस - 1545 रुपये

Dr Lal Path Lab Future : खरीदें - 3031 रुपये, टारगेट - 3085 रुपये, स्टॉपलॉस - 2990 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः MCX

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्होंने MCX पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि MCX की नवंबर की एक्सपायरी वाली 6400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। प्रशांत सावंत ने कहा कि इसमें 61.65 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 95/110 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 33 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।