Credit Cards

MCX के शेयर इंट्राडे में 4% लुढ़के, अक्टूबर में एवरेज डेली टर्नओवर में बड़ी गिरावट का असर

MCX Share Price: पिछले एक साल में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के शेयर की कीमत 150 प्रतिशत बढ़ी है। हाल ही में प्रवीणा राय को एक्सचेंज का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बनाया गया है। उनका कार्यकाल 5 वर्षों का है। MCX का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 6504.40 रुपये पर खुला

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
MCX का मार्केट कैप 32200 करोड़ रुपये है।

MCX Stock Price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों में 4 नवंबर को इंट्राडे में 4 प्रतिशत तक की गिरावट दिखाई दी। एक्सचेंज ने अक्टूबर महीने में अपने एवरेज डेली टर्नओवर में बड़ी गिरावट दर्ज की और यह 3 महीने के लो पर आ गया। इसके चलते शेयर में बिकवाली का दबाव है। पिछले महीने MCX का एवरेज डेली टर्नओवर मंथली बेसिस पर 21.2 प्रतिशत कम होकर 9.36 लाख करोड़ रुपये रह गया। सितंबर में यह 12.03 लाख करोड़ रुपये था।

सालाना आधार पर एवरेज डेली टर्नओवर 55 प्रतिशत बढ़ा। लेकिन इसके बावजूद MCX के लिए ग्रोथ की रफ्तार नवंबर 2023 के बाद सबसे धीमी रही। MCX का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 6504.40 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत लुढ़का और 6215 रुपये के लो तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 0.50 प्रतिशत गिरावट के साथ 6460.15 रुपये पर सेटल हुआ।

2024 में अब तक MCX शेयर ने डबल किए पैसे


MCX का मार्केट कैप 32900 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, साल 2024 में अब तक शेयर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। केवल 3 महीनों में कीमत 50 प्रतिशत उछली है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

अक्टूबर में ग्लोबल मार्केट्स में रही गिरावट, Sensex और Nifty सबसे ज्यादा लुढ़के

प्रवीणा राय बनीं नई एमडी और सीईओ

हाल ही में प्रवीणा राय को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बनाया गया है। उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा। राय ने 31 अक्टूबर 2024 से अपनी पोजिशन संभाल ली। वह इससे पहले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थीं और बिजनेस, ऑपरेशनल और टेक्निकल डिलीवरी, मार्केटिंग, ऑर्गेनाइजेशन बिल्डिंग और उद्योग को आकार देने के लिए स्ट्रैटेजी विकसित करने और उसे एग्जीक्यूट करने के लिए जिम्मेदार थीं।

इससे भी पहले वह हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एशिया प्रशांत क्षेत्र में पेमेंट्स की रीजनल हेड के तौर पर जुड़ी हुई थीं। राय रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग में सिटीग्रुप ग्लोबल सर्विस लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक के साथ भी काम कर चुकी हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।