Credit Cards

Mehul Colours IPO Listings: 72 रुपये का शेयर ₹85 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को 18% का मिला मुनाफा

RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने अपनी बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव करने का फैसला नहीं किया है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार 6 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया रेपो रेट को 5.5% पर ही बनाए रखने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही कमेटी ने अपनी पॉलिसी रुख को भी "न्यूट्रेल" बनाए रखा है। कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 12:07 PM
Story continues below Advertisement
Mehul Colours IPO Listing: मेहुल कलर्स के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को 7.50 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था

Mehul Colours IPO Listings: मेहुल कलर्स एंड मास्टरबैचेज के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 85 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 72 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 18.06% अधिक है। फिलहायल यह शेयर 86.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है, जो इश्यू प्राइस से 20.42% का प्रीमियम दिखाता है। कारोबार के दौरान शेयर ने 89.25 रुपये का ऊपरी स्तर और 85 रुपये का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर लगभग 9.38 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।

मेहुल कलर्स के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से 7.50 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। यह आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक खुला रहा। इसका प्राइस बैंड 68 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

इस आईपीओ का साइज कुल 21.66 करोड़ रुपये था। इसके तहत कंपनी ने कुल 30,08,000 नए इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा था। कंपनी ने बताया कि इस फंड का इस्तेमाल नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को लगाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा।


एंकर निवेशकों से भी मिला सपोर्ट

आईपीओ से एक दिन पहले कंपनी ने 29 जुलाई 2025 को एंकर निवेशकों से 6.15 रुपये करोड़ जुटाए थे। इसके लिए 8.54 लाख शेयरों का आवंटन 72 रुपये के भाव पर 5 प्रमुख एंकर निवेशकों को किया गया था।

कंपनी के बारे में

मेहुल कलर्स एंड मास्टरबैचेज ने साल 1995 में कारोबार की शुरुआत की थी। यह कंपनी भारत में मास्टरबैच और पिगमेंट्स को बनाने और उसकी सप्लाई करने के कारोबार में है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी बड़ा है, जिसमें व्हाइट, ब्लैक, कलर और एडिटिव मास्टरबैचेस शामिल हैं। इसके उत्पादों का इस्तेमाल प्लास्टिक, रबर और इलास्टोमर इंडस्ट्रीज में होता है।

यह भी पढ़ें- Takyon Networks IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹54 के शेयरों ने पहले ही दिन दिया झटका

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।