लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज रिकवरी का मूड दिख रहा है। निफ्टी में करीब 125 अंकों की तेजी है। बैंक निफ्टी में 450 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी रौनक है। सरकारी कंपनियों के शेयरों में रौनक लौटी है। निफ्टी PSE इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा का उछला देखने को मिल रहा है। REC, PFC, CONCOR, HAL और BEL 3 फीसदी तक उछले है। साथ ही फार्मा और कैपिटल गुड्स में भी खरीदारी आई है। हालांकि चीन में मंदी गहराने की वर्ल्ड बैंक की आशंका से मेटल शेयरों की चमक फीकी पड़ गई है। NMDC, टाटा स्टील, JSW STEEL 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं।
मेटल शेयरों में गिरावट क्यों?
मेटल शेयरों में गिरावट की क्या है वजह यह बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि चीन में मंदी की आशंका से मेटल शेयर गिरे हैं। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि चीन की आर्थिक मंदी और गहराएगी। चीन के NDRC (नेशनल डेवलपमेंट & रिफॉर्म कमीशन) के बयान से भी निराशा हुई है। NDRC ने कहा है कि चीन की इकोनॉमी में स्थिरता बनी हुई है। घरेलू और विदेशी मोर्चे पर कई जटिल चुनौतियां हैं। प्रतिस्पर्धा बढ़ने से चीन की इकोनॉमी पर दबाव है।
स्टिमुलस को लेकर कोई ठोस प्लान नहीं
इसके अलावा चीन में स्टिमुलस को लेकर कोई ठोस प्लान नहीं है। कॉपर, आयरन ओर के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हांगकांग का मार्केट करीब 6 फीसदी फिसला है। शांघाई मार्केट भी दिन की ऊंचाई से फिसला है। इन सबका असर आज भारत में मेटल शेयरों पर देखने को मिल रहा है। चीन में मंदी डर मेटल शेयरों पर दबाव बना रहा है।
मेटल शेयरों में गिरावट की बात करें को फिलहाल 12.30 बजे के आसपास एनएसई पर NMDC का शेयर 9.55 रुपए यानी 4.17 फीसदी की गिरावट के साथ 220 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, TATA STEEL 5.27 रुपए यानी 3.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 160 रुपए के नीचे दिख रहा है। JSW STEEL में 19.90 रुपए यानी 1.95 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही थी। वहीं, JSPL 13.70 रुपए यानी 1.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 987 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था।