Credit Cards

FPI के भारत से चीन शिफ्ट होने की स्टोरी हुई खत्म, एक्सेंज थीम में जोरदार तेजी की उम्मीद-समीर अरोड़ा

समीर अरोड़ा का कहना है कि बाजार पर अब चीन का असर नहीं होगा। FPI का पैसा अब चीन नहीं जाने की संभावना बन रही है। बैंक शेयरों पर बात करते हुए समीर ने कहा कि HDFC बैंक को अब डिलीवरी देनी होगी। HDFC बैंक में अब फ्लोट की स्टोरी पूरी हो गई है

अपडेटेड Oct 08, 2024 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
समीर अरोड़ा ने आगे कहा कि चीन में राहत पैकेज से मेटल कोई खास बूस्ट नहीं मिलने वाला है

BIG MARKET VOICES में आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े दिग्गज निवेशक और जाने माने फंड मैनेजर Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा। इन्वेस्टिंग की दुनिया में समीर जी के पास करीब 3 दशक का तजुर्बा है। समीर अरोड़ा 1993 से 1998 के बीच अलायंस म्यूचुअल फंड के CIO रहे। इन्होंने 2005 में Helios Capital की स्थापना की। अब म्यूचुअल फंड कारोबार भी मैनेज कर रहे हैं । आइये अब समीर जी समझते हैं कि फेड रेट कट, मिडिल संकट, चाइना फैक्टर से बाजार का टेक्सचर कितना बदला है और वह मार्केट से कैसी चाल की उम्मीद कर रहे हैं।

बाजार पर समीर अरोड़ा का नजरिया

समीर अरोड़ा का कहना है कि बाजार पर अब चीन का असर नहीं होगा। FPI का पैसा अब चीन नहीं जाने की संभावना बन रही है। FPI के भारत से चीन शिफ्ट होने की स्टोरी खत्म हो चुकी है। भारत और चीन का वेटेज समान था। भारत में FIIs सिर्फ 2-4 फीसदी ही ओवरवेट थे। भारत में निवेश को लेकर FIIs का पॉजिटिव नजरिया है। ऐसे में चीन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं हैं।


HDFC बैंक को अब देनी होगी डिलीवरी

बैंक शेयरों पर बात करते हुए समीर ने कहा कि HDFC बैंक को अब डिलीवरी देनी होगी। HDFC बैंक में अब फ्लोट की स्टोरी पूरी हो गई है। बताते चलें की एचडीएफसी बैंक में आज तेजी भी देखने को मिल रही है। एनएसई पर 12 बजे के आसपास ये स्टॉक 28.75 रुपए यानी 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 1650 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

एक्सचेंज की थीम अच्छी है, तेजी बढ़ने की उम्मीद

समीर का कहना है कि कैपिटल मार्केट शेयरों में एक्सचेंज की थीम बहुत अच्छी है। आगे देश में इक्विटी कल्चर बढ़ने के साथ ही इसमें तेजी बढ़ने की उम्मीद है। उन्हेंने बताया कि CDSL में उनका निवेश बरकरार है। उन्होंने ये भी कहा कि वे MCX में तेजी मिस कर गए। इसका उन्हें पछतावा है।

Brokerage call : पावर यूटिलीज पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, 4% तक भागे टाटा पावर और JSW एनर्जी के शेयर

नतीजों से IT सेक्टर की तस्वीर होगी साफ

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए समीर अरोड़ा ने कहा कि नतीजों से पता चलेगा कि IT सेक्टर का खराब दौर खत्म होने के संकेत हैं कि नहीं। नतीजों से ही IT सेक्टर की तस्वीर साफ होगी। समीर ने बताया कि IT सेक्टर के 3-4 बड़े शेयरों में उनका निवेश है।

चीन में राहत पैकेज से मेटल कोई खास बूस्टर नहीं

निफ्टी मेटल इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी नीचे है। दरअसल, चीन में मंदी की आशंका से मेटल शेयरों पर दबाव बढ़ा है। पहले ये माना जा रहा था कि चीन में रेट कट से स्टील की डिमांड बढ़ेगी। लेकिन अब मंदी की बातें उठ जा रही हैं। इस मामले में Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा का कहना है कि चीन में राहत पैकेज से मेटल कोई खास बूस्ट नहीं मिलने वाला है।

चीन के पास अनलिमिडेट हाउसिंग स्टॉक अटका हुआ है। हाउसिंग इंवेंटरी घटाने के लिए चीन में ब्याज दरें घटाई गईं है। पुराने घर बिकेंगे या नहीं, इस बात को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। नए मकान नहीं बनेंगे तो स्टील की डिमांड नहीं बढ़ेगी। चीन में रेट कट से स्टील की मांग बढ़ेगी, ऐसा कहना सही नहीं है।

टेलीकॉम शेयरों पर क्या है राय

समीर ने कहा कि भारती में उनका निवेश है। वोडाफोन में निवेश का कोई मतलब नहीं है। टेलीकॉम में BSNL तेजी से काम कर रहा है। समीर का मानना है कि ट्रैवल एंड टूरिज्म स्पेस में अभी भी दम है।

 फिनटेक कंपनियां मनमाना वैल्युएशन नहीं तय कर सकतीं

समीर अरोड़ा ने आगे कहा कि फिनटेक कंपनियां मनमाना वैल्युएशन नहीं तय कर सकतीं। लिस्टिंग के लिए आने वाली कंपनियां एग्रेसिव होती हैं, पहले वो अपना वैल्यू बढ़ाती हैं फिर दूसरी कंपनी की।  जोमैटो और स्विगी इसका बेहतरीन उदाहरण है। जोमैटो का शेयर अगर 80-100 रुपए होता तो स्विगी का IPO नहीं आता। वैल्युएशन बढ़ाने के लिए स्विगी का IPO आ रहा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।