Mid-Day Mood : सेंसेक्स-निफ्टी अपनी सारी शुरुआती बढ़त गंवा कर दोपहर के कारोबारी सत्र में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार पर एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते के अंत में आने वाले यूएस फेड के फैसले के पहले आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। इससे भी बाजार पर दबाव बना है। 12:45 बजे के आसपास सेंसेक्स 154.76 अंक या 0.24 फीसदी गिरकर 63,957.89 पर और निफ्टी 52.20 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 19,088.70 पर दिख रहा था। लगभग 1764 शेयरों में तेजी आई थी। वहीं, 1231 शेयरों में गिरावट आई थी। जबकि 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। इनमें 1 फीसदी तक की तेजी आई है। जबकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी हेल्थकेयर, निफ्टी फार्मा, निफ्टी आईटी, निफ्टी मेटल और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.5 से करीब 1 फीसदी तक गिरे हैं। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मीडिया मामूली बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि अब तक बाजार में गिरावट पर खऱीदारी की रणनीति ने काफी अच्छी तरह से काम किया है। कई संकटों, जोखिमों और अनिश्चितताओं के बावजूद, बाजार स्मार्ट तरीके से वापसी कर रहा है। पिछले दो दिनों में निफ्टी में 290 अंक की रैली देखने को मिली है। उधर पश्चिम एशिया में बढ़ते संकट ने ग्लोबल बाजार को परेशान कर रखा है।
बाज़ार से तीन बड़े संकेत मिल रहे हैं। पहला ये कि डॉलर इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे है। दूसरा ये कि कच्चा तेल 3 फीसदी नीचे है। तीसरा ये कि सोने में सुरक्षित निवेश की खरीदारी सीमित है। बाजार इन चिंताओं के बावजूद तेजी दिखा रहा। ऐसे में संभावना है कि जियोपोलिटिकल घटनाओं के कारण बाजार में गिरावट की संभावना नहीं है।
वीके विजयकुमार ने आगे कहा कि निवेशकों को इस समय सतर्क रहना होगा क्योंकि यह युद्ध का समय है। ऐसे में अप्रत्याशित घटनाएं घटित हो सकती हैं। सतर्क रहते हुए भी, निवेशकों को धीरे-धीरे अच्छी क्वालिटी वाले लार्जकैप स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। क्योंकि लॉर्ज कैप ज्यादा सुरक्षित हैं। फाइनेंशियल शेयरों का वैल्यूएशन अच्छा दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।