बाजार के फिर से तेजी पकड़ने के लिए सिर्फ 1-2 दिन का पुलबैक काफी नहीं होगा। हमें इस बात पर बारीकी से नजर रखनी होगी कि क्या इस हफ्ते के अंत तक वीकली क्लोजिंग में कोई टिकाऊ तेजी आती है या फिर उछाल में बिकवाली होती है। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल ने कही हैं। उनका कहना है कि बाजार में अगले 2-3 हफ्ते बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन बाजार का मीडियम से लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है।
बाजार में तुरंत किसी बड़े करेक्शन का डर नहीं
पिछले कई महीनों से 9.5 से 13.00 के दायरे में घूम रहे वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि अगर निफ्टी 18500 से नीचे टूट जाता है तो बाजार में फीयर फैक्टर हावी हो जाएगा और वोलैटिलिटी इंडेक्स में तेज बढ़त देखने को मिल सकती है। उनका ये भी मानना है कि बाजार में तुरंत किसी बड़े करेक्शन की उम्मीद नहीं है।
उछाल में बिकवाली की रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह
बाजार में पिछले कुछ दिनों में तेज करेक्शन आया था। शुक्रवार को डेली चार्ट पर पुलबैक और बुलिश कैंडल देखने को मिला लेकिन साप्ताहिक पर बाजार निगेटिव जोन में रहा। ऐसे में वोलैटिलिटी को पचाने के लिए बाजार दायरे में घूमता दिख सकता है। कुल मिला कर बाजार का रुझान मंदी वाला ही है। ऐसे में उछाल में बिकवाली की रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह होगी। बाजार में अभी कुछ और हफ्तों तक दबाव बना रहेगा। उसके बाद तेजी आएगी। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 19550 पर रजिस्टेंस और 18800 पर सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो निफ्टी 18550 तक फिसल सकता है।
बैंक निफ्टी 42100-43500 के दायरे में करेगा कारोबार
आशीष क्याल ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी एक अहम मोड़ पर है और थोड़ी सांस ले रहा है। अभी तक के चार्ट संकेत दे रहे हैं कि इसमें गिरावट या साइडवेज कारोबार देखने को मिल सकता है। अक्टूबर के हाई के नवंबर में पार होने की संभावना कम है। बैंक निफ्टी ने डबल टॉप पैटर्न बनाया है और नेकलाइन के नीचे 43700 के करीब टूट गया है। डाउनसाइड पैटर्न का टारगेट 41,500 है। ऐसे में शॉर्ट टर्म में इसमें हमें एक पुलबैक देखने को मिल सकती है। लेकिन अंततः बिकवाली का दबाव फिर कायम हो जाएगा। इसके लिए ऊपर की तरफ 43500 पर रजिस्टेंस और 42100 के करीब सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो फिर निफ्टी में 41500 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल बैंक निफ्टी 42100 – 43500 के बीच एक दायरे में घूमता दिख सकता।
बीएसई में वर्तमान स्तर पर खऱीदारी करने से बचें
बीएसई लिमिटेड के शेयरों पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि बीएसई लिमिटेड जोरदार तेजी के दौर में है। ब्रॉडर मार्केट में आए हालिया करेक्शन में ही इसकी तेजी को ब्रेक नहीं लगा है। स्टॉक इस समय तीसरी वेव में है। ऐसे में अभी इस स्टॉक में और तेजी आ सकती है। आने वाले हफ्तों में इसमें कंसॉलिडेशन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस दौरान स्टॉक में नई एंट्री के मौके बनेंगे। फिलहाल वर्तमान स्तरों पर स्टॉक में खरीदारी की सलाह नहीं होगी। नई खरीदारी के लिए 1650 रुपए के नीचे की किसी गिरावट का इंतजार करें।
आरबीएल बैंक में भी शॉर्ट टर्म में खरीदरी करने से बचें
आरबीएल बैंक पर अपनी राय देते हुए आशीष क्याल ने कहा कि आरबीएल बैंक भारी गिरावट आई है। ये स्टॉक केवल तीन दिनों में ही 255 रुपये से गिरकर 210 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ऐसी गिरावट के बाद हम जल्दी रिकवरी की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि कई ट्रेडर ऊपरी स्तरों पर फंस गए होंगे। जिसके चलते स्टॉक में उछाल पर बिकावली आती दिख सकती है। ऐसे शॉर्ट टर्म में स्टॉक में खरीदरी करने से बचने की सलाह होगी।
सोनाटा सॉफ्टवेयर और करूर वैश्य बैंक में दिखेगी तेजी
अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए आशीष ने कहा कि सोनाटा सॉफ्टवेयर और करूर वैश्य बैंक उन शेयरों में से हैं जिनमें चालू सप्ताह में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। दोनों स्टॉक्स में अच्छी तेजी दिख रही है। साथ ही इनको वॉल्यूम में भी बढ़त हुई है। सोनाटा सॉफ्टवेयर ने कमजोर बाजार में भी जोरदार मजबूती दिखाई है। इस सप्ताह स्टॉक में और तेजी देखने को मिल सकती है। स्टॉक के लिए 1,080 रुपये के करीब सपोर्ट है। ऊपर की तरफ इसमें शॉर्ट टर्म में1300 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है।
करूर वैश्य बैंक भी गिरते बाजार में मजबूती दिखा रहा है और आने वाले हफ्तों में इसके नई ऊंचाई पर पहुंचने की संभावना है। इस हफ्ते इसके 155 रुपये के स्तर को तोड़ने की संभावना है। अगर स्टॉक किसी गिरावट में 141 रुपये के आसपास मिलता है तो फिर इसमें खऱीदारी की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।