Stocks to BUY: ये 5 शेयर एक महीने में दे सकते हैं 20% तक रिटर्न, मिराए एसेट शेयरखान ने लगाया दांव

Stocks to BUY: जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने पांच ऐसे शेयरों पर दांव लगाया है जिनमें आने वाले 3-4 हफ्तों में 20% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इनमें बजाज ऑटो, नायका, बजाज फिनसर्व, टाइटन और पीबी फिनटेक शामिल हैं

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 7:49 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to BUY: ब्रोकरेज ने सबसे अधिक तेजी की उम्मीद PB फिनटेक से लगाई है

Stocks to BUY: जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने पांच ऐसे शेयरों पर दांव लगाया है जिनमें आने वाले 3-4 हफ्तों में 20% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इनमें बजाज ऑटो, नायका, बजाज फिनसर्व, टाइटन और पीबी फिनटेक शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इन शेयरों का टेक्निकल चार्ट सेटअप फिलहाल काफी मजबूत दिख रहा है और शॉर्ट-टर्म निवेशक इनसे अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

1. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

मिराए एसेट शेयरखान का कहना है कि, बजाज ऑटो के शेयर ने डेली चार्ट पर फॉलिंग चैनल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो आने वाले सेशंस में रैली की ओर इशारा करता है। इस शेयर के RSI और MACD जैसे मोमेंटम इंडिकेटर्स भी पॉजिटिव ट्रेंड दिखा रहे हैं। ब्रोकरेज ने ₹8,573-₹8,500 के दायरे में खरीदारी और 8,400 रुपये तक की गिरावट पर इस स्टॉक को ऐड करने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस ₹9,300-₹9,800 रखा गया है। 9800 रुपये के टारगेट प्राइस पर अगल कैलकुलेशन करें, तो यह स्टॉक मौजूदा स्तर से 14% तक का रिटर्न दे सकता है। हालांकि, ब्रोकरेज ने यह भी कि अगर शेयर 8,100 रुपये तक गिरता है तो यह व्यू फेल भी हो सकता है।

2. नायका (Nykaa)


ब्रोकरेज हाउस ने नायका के स्टॉर के लिए 236 रुपये से 243 रुपये तक का टारगेट प्राइस रखा है। खरीदारी का दायरा ₹218-₹215 बताया गया है और गिरावट पर ₹211 तक जोड़ने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी का चार्ट हायर-टॉप-हायर-बॉटम फॉर्मेशन में है और यह अपने 20-DMA से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके MACD का पॉजिटिव क्रॉसओवर भी तेजी का संकेत देता है। शेयर के लिए सबसे ऊंचा टारगेट 243 रुपये का है, यानी इसमें मौजूदा स्तर से 15% की बढ़त संभव है। अगर स्टॉक ₹205 तक गिरता है तो यह अनुमान गलत साबित होगा।

3. बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)

ये बजाज फाइनेंस की पैरेंट कंपनी भी है। मिराए एसेट शेयरखान ने बताया कि हालिया स्विंग हाई से इस शेयर में करेक्शन देखने को मिला है और फिलहाल यह अपने फ्लैग चैनल के निचले बैंड पर कंसॉलिडेट हो रहा है। यह स्टॉक अपने 200-DMA के आसपास कारोबार कर रहा है, जो बताया है कि इसमें बायर्स की दिलचस्पी बनी हुई है। स्टॉक का RSI 38 के पास है, जो "ओवरसोल्ड" के काफी करीब है। वहीं इसका MACD भी पॉजिटिव हो रहा है। मिराए एसेट शेयरखान ने इस शेयर 1,990 से 2010 रुपये के बीच में खरीदारी करने की सलाह दी है। गिरावट आने पर 1950 रुपये तक इसे पोर्टफोलियो में जोड़ा जा सकता है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट ₹2,200-₹2,340 रखा है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 18% तक रिटर्न की संभावना है। लेकिन अगर यह शेयर 1,890 रुपये से नीचे फिसलता है, तो यह व्यू फेल हो सकता है।

4. टाइटन (Titan)

ब्रोकरेज ने बताया कि टाइटन ने डेली चार्ट पर डिसेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जिससे तेजी का संकेत मिल रहा है। MACD पर पॉजिटिव क्रॉसओवर भी इसे सपोर्ट करता है। इस शेयर को 3,470 से 3,510 रुपये के बीच खरीदारी की सलाह दी गई है। वहीं गिरावट पर 3400 रुपये तक जोड़ने को कहा गया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 3,750 से लेकर 3,900 रुपये तक तय किया गया है। प्रतिशत में बात करें तो स्टॉक मौजूदा स्तर से 12% तक का रिटर्न दे सकता है। लेकिन अगर यह 3,300 रुपये तक गिरता है तो यह तेजी का व्यू फेल हो सकता है।

5. पीबी फिनटेक (PB Fintech)

ब्रोकरेज ने पांचों स्टॉक्स में सबसे अधिक तेजी की उम्मीद पीबी फिनटेक से लगाई है। ब्रोकरेज ने कहा कि PB फिनटेक के डेली चार्ट पर बुलिश फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट मिला है। इसका RSI 61 पर है और MACD का पॉजिटिव क्रॉसओवर भी तेजी का संकेत देता है। इसमें खरीदारी के लिए 1,865 से 1,895 रुपये का प्राइस रेंज दिया गया है। वहीं गिरावट पर ₹1,800 तक ऐड करने की सलाह दी गई है। इसका टारगेट प्राइस 2,100 से 2,240 रुपये रखा गया है। यानी यह शेयर अधिकतम 20% तक का रिटर्न संभव है। हालांकि, अगर शेयर ₹1,700 तक गिरता है तो यह अनुमान गलत साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में क्यों आई गिरावट? भारत डायनेमिक्स, डेटा पैटर्न्स, HAL 3% तक टूटे, यह बैठक बनी बड़ी वजह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 19, 2025 7:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।