Credit Cards

Dividend Stock: मिनीरत्न कंपनी देगी ₹2.55 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड, Q4 में मुनाफा 12% बढ़ा

MOIL Dividend: इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने 3.50 रुपये प्रति शेयर के इं​टरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। इस तरह शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए कुल 6.05 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। MOIL ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने अपनी शुरुआत के बाद से मैंगनीज ओर का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी ने अब तक की सबसे अच्छी सेल्स भी देखी

अपडेटेड May 16, 2024 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
नए घोषित हुए फाइनल डिविडेंड पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

MOIL Dividend for FY24: सरकार के मालिकाना हक वाली मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड (MOIL) अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 6.05 रुपये प्रति शेयर का कुल डिविडेंड देने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फैस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2.55 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने 3.50 रुपये प्रति शेयर के इं​टरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। इस तरह शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए कुल 6.05 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। नए घोषित हुए फाइनल डिविडेंड पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

MOIL मैंगनीज ओर की माइनिंग करती है। इसे मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त है। वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में MOIL का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 3 प्रतिशत घटकर 415.87 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2023 तिमाही में यह 428.06 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 12.6 प्रतिशत बढ़कर 91.14 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले मार्च तिमाही में 80.94 करोड़ रुपये था। EBITDA (earnings before interest, tax, depreciation, and amortisation) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 3.2 प्रतिशत गिरकर 128.3 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2023 तिमाही में 132.6 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 30.8 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो मार्च 2023 तिमाही में 31 प्रतिशत था।

FY24 में कितना मुनाफा और रेवेन्यू


पूरे वित्त वर्ष 2024 में MOIL का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 8 प्रतिशत बढ़कर 1449.42 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1341.64 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 293.34 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 250.59 करोड़ रुपये था।

MOIL ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने अपनी शुरुआत के बाद से मैंगनीज ओर का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन दर्ज किया। यह 17.56 लाख टन रहा, जो वित्त वर्ष 2023 से 35 प्रतिशत ज्यादा है। इतना ही नहीं वित्त वर्ष 2024 के दौरान MOIL ने अब तक की सबसे अच्छी सेल्स भी देखी, जो 15.36 लाख टन रही। एक साल पहले की सेल्स की तुलना में यह 30 प्रतिशत ज्यादा है।

Mankind Pharma का नेट प्रॉफिट 62% उछला, एक साल से शेयर में भी तेजी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।