Credit Cards

MongoDB के शेयरों ने निवेशकों को चौंकाया, एक दिन में 30% से ज्यादा उछला

MongoDB का रेवेन्यू 31 जुलाई को खत्म तिमाही में साल दर साल आधार पर 24 फीसदी बढ़ा। कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। खास बात यह है कि कंपनी ने आगे भी प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद जताई है। इससे शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी देखने को मिली

अपडेटेड Aug 27, 2025 पर 8:27 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी ने कहा कि उसने इस साल अब तक 5,000 से ज्यादा नए कस्टमर्स बनाए हैं। यह किसी साल की पहली छमाही में नए कस्टमर्स की सबसे ज्यादा संख्या है।

मोंगोडीबी के शेयरों में 27 अगस्त को 30 फीसदी का उछाल दिखा। इसकी वजह दूसरी तिमाही में कंपनी के उम्मीद से बेहतर नतीजें हैं। मोंगोडीबी एक अमेरिकी डेटाबेस सॉफ्टेवयर कंपनी है। कंपनी ने आगे भी बेहतर प्रदर्शन का अनुमान जताया है। इससे इनवेस्टर्स ने स्टॉक में जमकर निवेश किया, जिससे इसकी कीमतों में जबर्दस्त तेजी आई।

रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़ा

MongoDB का रेवेन्यू 31 जुलाई को खत्म तिमाही में साल दर साल आधार पर 24 फीसदी बढ़ा। इस दौरान कंपनी का नेट लॉस 4.70 करोड़ डॉलर रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि में 5.45 करोड़ डॉलर के नेट लॉस से कम है। मोंगोडीबी एटलस की सेल्स साल दर साल आधार पर 29 फीसदी बढ़ी। यह कंपनी की क्लाउड डेटाबेस सर्विस है।


5000 नए कस्टमर्स बनाए

कंपनी ने कहा कि उसने इस साल अब तक 5,000 से ज्यादा नए कस्टमर्स बनाए हैं। यह किसी साल की पहली छमाही में नए कस्टमर्स की सबसे ज्यादा संख्या है। कंपनी के सीईओ ने रिजल्ट पेश करने के दौरान कहा कि हमें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद दिख रही है, क्योंकि जो कंपनियां अपने बिजनेस को चलाने के लिए मोंगोडीबी के पास आ रही हैं, उनमें ज्यादातर AI कंपनियां हैं।

यह भी पढ़ें: Hyundai, Trent सहित इन 10 स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, एनालिस्ट्स दे रहे निवेश करने की सलाह

बिजनेस स्ट्रेटेजी में बदलाव का फायदा

कंपनी ने अपनी बिजनेस स्ट्रेटेजी में बदलाव किया है। यह बड़ी कंपनियों से डील करने पर फोकस बढ़ा रही है। यह छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों से डील में कम दिलचस्पी दिखाना चाहती है। कंपनी के सीईओ ने कहा कि इस स्ट्रेटेजी का फायदा मिला है। फाइनेंशियल ईयर 2026 में कंपनी ने 2.34 से 2.36 अरब डॉलर के रेवेन्यू का अनुमान जताया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।