Top 4 Intraday Stocks: कल की भारी गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरी की कोशिश देखने को मिल रही है। हल्की बढ़त के साथ इंडेक्स 23100 के करीब कारोबार करता नजर आया। बैंक निफ्टी फ्लैट दिखाई दिया। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली कायम नजर आई। दोनों इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसले। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने टाटा पावर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने वोल्टाज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसआरएफ पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने अलाइड ब्लेंडर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Tata Power
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Tata Power के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 355 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 5.35 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 11-12 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 3 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Voltas में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Voltas में 1492 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 1445-1405 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1525 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः SRF
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने केमिकल सेक्टर से SRF पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि SRF में 2545 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 2500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2580 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Allied Blenders
Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Allied Blenders का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Allied Blenders के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 400 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 495 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)