Credit Cards

लार्जकैप में नजर आ रहा ज्यादा कंफर्ट, मोनोपॉली वाली PSU कंपनियों में बढ़ सकती है तेजी

मनीष सोंथालिया ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि कंज्यूमर सेक्टर में खास ग्रोथ नहीं है। इकोनॉमी में खर्च की कमी नजर आ रही है। इस समय डिस्क्रिशनरी से जुड़े स्पेस में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, कैपिटल गुड्स शेयरों का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। FIIs की बिकवाली थमने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में IT, फार्मा, बैंक जैसे स्पेस बेहतर नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 11:30 AM
Story continues below Advertisement
मनीष की राय है कि सरकारी और निजी बैंक के शेयर बेहतर नजर आ रहे हैं। वहीं, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और कैपिटल गुड्स पर सतर्क नजरिया बनाए रखने की सलाह होगी

बिग मार्केट वाइसेज में आज मार्केट फंडामेंटल पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Emkay Investment Managers के CIO मनीष सोंथालिया जुड़े हैं। इनको इक्विटी फंड मैनेजमेंट का करीब 3 दशकों का अनुभव है। सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता से कॉमर्स ग्रेजुएट मनीष द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं। उन्होंने IISWBM से फाइनेंस में एमबीए किया है। आइये जानते हैं बाजार की इस गिरावट में उनकी स्ट्रैटेजी क्या है।

इस समय लार्जकैप में ज्यादा कंफर्ट

मनीष सोंथालिया ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि कंज्यूमर सेक्टर में खास ग्रोथ नहीं है। इकोनॉमी में खर्च की कमी नजर आ रही है। कंपनियों के नतीजे भी अच्छे नहीं रहे हैं। इस समय लार्जकैप में ज्यादा कंफर्ट है। इंडेक्स में अब ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है। कंज्यूमर सेगमेंट में गिरावट से नतीजों पर असर पड़ा है। फेस्टिव सीजन के बाद ऑटो में सुस्ती के आसार हैं। खरीफ सीजन अच्छा रहने से रुरल माहौल सुधर सकता है।


Experts views : Paytm नई तेजी के लिए तैयार, BSE में जल्द ही देखने को मिल सकता है 5000 रुपये से ऊपर का स्तर

डिस्क्रिशनरी से जुड़े स्पेस में दबाव

मनीष का कहना है कि इस समय डिस्क्रिशनरी से जुड़े स्पेस में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, कैपिटल गुड्स शेयरों का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। FIIs की बिकवाली थमने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में IT, फार्मा, बैंक जैसे स्पेस बेहतर नजर आ रहे हैं। इस समय तीन-चार सेक्टर में ही कैपिटल प्रोटेक्शन की उम्मीद दिख रही है।

सरकारी और निजी बैंक के शेयर बेहतर आ रहे नजर

मनीष की राय है कि सरकारी और निजी बैंक के शेयर बेहतर नजर आ रहे हैं। वहीं, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और कैपिटल गुड्स पर सतर्क नजरिया बनाए रखने की सलाह होगी। डिफेंस, रेलवे और इंफ्रा को लेकर भी सतर्क नजरिया रखें। आगे मोनोपॉली वाली PSU कंपनियों की ग्रोथ बढ़ सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।