Wipro Bonus Issue: आईटी सर्विसेज देने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार विप्रो के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही कैसी रही रही, इसका खुलासा 17 अक्टूबर को होगा। हालांकि इस नतीजे के साथ-साथ एक और बात पर मार्केट की निगाहें रहेगी। कंपनी ने रविवार 13 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक नतीजे के साथ-साथ शेयरों के बोनस इश्यू का भी ऐलान किया जाएगा। वर्ष 2019 के बाद यह भी पहली बार होगा, जब कंपनी ऐसा ऐलान करने वाली है। निफ्टी ने वर्ष 2019 में तीन शेयरों पर एक शेयर बोनस में जारी किए थे। खास बात ये है कि निफ्टी या निफ्टी के बाहर का यह ऐसा लिस्टेड स्टॉक है जिसने शेयरहोल्डर्स को सबसे अधिक बार बोनस शेयर जारी किए हैं।
Wipro Bonus History: विप्रो के नाम बोनस बांटने का तगड़ा रिकॉर्ड
विप्रो का बोनस शेयर बांटने का लंबा इतिहास रहा है और सिर्फ निफ्टी ही नहीं बल्कि पूरे लिस्टेड स्पेस में सबसे अधिक बार बोनस शेयर बांटने वाली कंपनी है। इसने 13 बार अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयरों का तोहफा दिया है। पहली बार वर्ष 1972 में फ्री में शेयर मिले थे। इसके बाद तो जैसे समय-समय पर शेयरहोल्डर्स को रिवार्ड मिलने की परंपरा सी हो गई। विप्रो ने 1971, 1981, 1985, 1987, 1989, 1992, 1995, 1997, 2004, 2005, 2010, 2017 और 2019 में बोनस शेयर बांटे हैं और अब एक बार इसकी तैयारी हो रही है। हालांकि कंपनी ने अभी इन इसके लिए रिकॉर्ड डेट नहीं फिक्स किया है।
एक साल में कैसी रही Wipro के शेयरों की चाल
पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को विप्रो के शेयर 375.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर 9 महीने से भी समय में यह करीब 55 फीसदी उछलकर 19 जुलाई 2024 को 580.00 रुपए पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.25 फीसदी की बढ़त के सात 540.85 रुपये के भाव पर है जोकि इसके एक साल के हाई से करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है।