PNC Infratech Share Price: NAINA Project करेगी मालामाल? पीएनसी इंफ्राटेक को मिला ₹2039 करोड़ का तगड़ा ऑर्डर

PNC Infratech Share Price: हाईवेज, पुल, फ्लाईओवर, एयरपोर्ट रनवेज, पावर ट्रांसमिशन लाइन्स, वाटर सप्लाई सिस्टम्स और इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी को महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) से बड़ा ऑर्डर मिला है

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
PNC Infratech को महाराष्ट्र के सिडको से जो ऑर्डर मिला है, उसके तहत इसे 20 मीटर या इससे चौड़ी सड़कें बनानी है। इसके अलावा कंपनी को फ्लाईओवर, छोटे-छोटे पुल इत्यादि बनाने हैं।

PNC Infratech Share Price: हाईवेज, पुल, फ्लाईओवर, एयरपोर्ट रनवेज, पावर ट्रांसमिशन लाइन्स, वाटर सप्लाई सिस्टम्स और इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी को महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक को 2,039.6 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर नवी मुंबई एयरपोर्ट इंफ्लुएंस नोटिफाइड एरिया (NAINA) डेवलपमेंट की पहल की तहत के मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी 11 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। इसका आज शेयरों पर असर दिख सकता है। 11 अक्टूबर को BSE पर यह 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 440.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

PNC Infratech को 1460 दिनों में पूरा करना है काम

पीएनएसी इंफ्राटेक को महाराष्ट्र के सिडको से जो ऑर्डर मिला है, उसके तहत इसे 20 मीटर या इससे चौड़ी सड़कें बनानी है। इसके अलावा कंपनी को फ्लाईओवर, छोटे-छोटे पुल इत्यादि बनाने हैं। इसके अलावा नैना प्रोजेक्ट के तहत स्ट्रीट लाइटिंग का काम पूरा करना है। यह ऑर्डर कंपनी को इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) बेसिस पर मिला है। यह काम पीएनसी इंफ्राटेक को 1460 दिनों के भीतर पूरा करना है और इस टाइमलाइन में मानसून पीरियड भी शामिल है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 9 नवंबर 2023 को यह 310.05 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब 7 महीने में यह 85 फीसदी से अधिक उछलकर 27 मई 2024 को यह 574.50 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालाकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उतार-चढ़ाव के साथ फिलहाल इस हाई लेवल से यह 23 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Wedding Stocks: 60 दिन, 48 लाख शादियां, ₹6 लाख करोड़ खर्च, इन शेयरों पर दांव लगाकर आप भी करें बंपर कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।