मोतीलाल ओसवाल का बड़ा दांव, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto में खरीदे 7.54 करोड़ शेयर

Motilal Oswal Zepto investment: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL)ने क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto में बड़ा निवेश किया। जानिए मोतीलाल ओसवाल ने किस वजह से जेप्टो के शेयरों पर दांव लगाया है।

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 11:33 PM
Story continues below Advertisement
क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto की नींव 2021 में Aadit Palicha और Kaivalya Vohra ने रखी थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म- जेप्टो प्राइवेट लिमिटेड (Zepto Private Limited) के 7.54 करोड़ compulsorily convertible preference shares (CCPS) ₹400 करोड़ में खरीदे। Zepto, जिसे पहले Kiranakart Technologies Private Limited कहा जाता था, भारत का एक बड़ा क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो 10 मिनट में ग्रॉसरी पहुंचाने की सेवा देता है।

CCPS शेयर क्या होते हैं?

Compulsorily Convertible Preference Shares (CCPS) एक खास तरह के शेयर होते हैं, जो कंपनी निवेशकों को देती है। ये शेयर कुछ समय बाद जरूरी तौर पर (compulsorily) आम शेयरों (equity shares) में बदल जाते हैं।


इसका मतलब कि शुरुआत में आप इन्हें प्रेफरेंस शेयर के रूप में खरीदते हैं, जो आमतौर पर फिक्स्ड डिविडेंड देते हैं और कंपनी के लाभ में हिस्सा सीमित होता है। लेकिन तय समय या शर्तों के बाद ये अपने आप कंपनी के आम शेयरों में कन्वर्ट हो जाते हैं।

Zepto का तेजी से बढ़ता कारोबार

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto की नींव 2021 में Aadit Palicha और Kaivalya Vohra ने रखी थी।  कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में ₹4,454.52 करोड़ का कारोबार किया। यह वित् वर्ष 2023 के ₹2,024.40 करोड़ और वित्त वर्ष 2022 के ₹140.70 करोड़ से काफी बढ़ा है। Zepto कई बड़े शहरों में ताजा फल, सब्जियां और रोजमर्रा की जरूरी चीजें डिलीवर करती है।

मोतीलाल ओसवाल के निवेश की वजह

MOFSL ने कहा है कि यह सौदा संबंधित पार्टी के बीच नहीं है और इसे सामान्य शर्तों पर किया गया है। हालांकि, MOFSL के प्रमोटर और उनके ग्रुप के पास Zepto के कुछ शेयर पहले से ही हैं। यह निवेश MOFSL की ट्रेजरी निवेश योजना का हिस्सा है। इसका मकसद लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न पाना है। यह लेन-देन अगले 15 दिन में पूरा हो जाएगा।

MOFSL के तिमाही नतीजे

जून तिमाही में MOFSL का रेवेन्यू 18% बढ़ा है। यह ₹2,314 करोड़ से बढ़कर ₹2,737 करोड़ हो गया। शुद्ध मुनाफा 32% बढ़कर ₹1,162 करोड़ पहुंच गया। EBITDA छह गुना से भी ज्यादा बढ़कर ₹719.5 करोड़ हो गया, और मुनाफे का मार्जिन मार्च तिमाही के 23.5% से बढ़कर 62.82% हो गया।

एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में ग्रोथ

MOFSL के AMC (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) का कुल AUM पिछले साल की तुलना में 64% बढ़कर ₹1.6 लाख करोड़ हो गया। SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) सेक्शन में भी AUM 78% बढ़कर ₹26,051 करोड़ पहुंच गया, जो निवेशकों की बढ़ती रुचि को दिखाता है।

MOFSL के शेयरों का हाल

Motilal Oswal Financial Services के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 0.81% की गिरावट के साथ ₹910.75 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 38.84% और 1 साल में 51.61% का रिटर्न दिया है।

Paytm को RBI से मिली बड़ी राहत; पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिला, मर्चेंट ऑनबोर्डिंग पर से भी हटा बैन

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 12, 2025 11:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।