Multibagger Stocks: मल्टीबैगर बना इस प्लास्टिक कंपनी का शेयर, गिरते बाजार में भी आज 12% चढ़ा

Multibagger Stocks: शेयर बाजार आज, यानी शुक्रवार 24 फरवरी को लगातार छठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि इस गिरते बाजार में भी एमपीएल प्लास्टिक्स (MPL Plastics) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के अंत में एमपीएल प्लास्टिक्स के शेयर आज बीएसई पर 12.38% फीसदी की तेजी के 17.25 रुपये के भाव पर बंद हुए

अपडेटेड Feb 24, 2023 पर 11:28 PM
Story continues below Advertisement
एमपीएल प्लास्टिक्स (MPL Plastics) का शेयर पिछले एक महीने में 18% चढ़ा है

Multibagger Stocks: शेयर बाजार आज, यानी शुक्रवार 24 फरवरी को लगातार छठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि इस गिरते बाजार में भी एमपीएल प्लास्टिक्स (MPL Plastics) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के अंत में एमपीएल प्लास्टिक्स के शेयर आज बीएसई पर 12.38% फीसदी की तेजी के 17.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ यह शेयर मल्टीबैगर बन गया है, जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 103% का रिटर्न दिया है।

MPL Plastics के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में इसका शेयर करीब 18.56 फीसदी बढ़ा है। वहीं पिछले 6 महीने में इसका शेयर करीब 31.88 फीसदी बढ़ा है।

MPL Plastics, एक स्मॉलकैप प्लास्टिक कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 21.56 करोड़ रुपये पर है। इसका 52 हफ्तो का उच्चतम स्तर 22.06 रुपये है, जबकि इसका निचला स्तर 5.54 रुपये है। कंपनी के शेयर इस समय 0.24 के पीई रेशियो पर कारोबार कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- Stock Market: सेंसेक्स इस हफ्ते 1,530 अंक लुढ़का, पिछले 8 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, जानें कारण

यह कंपनी मिल्टन (Milton) के ब्रांडनेम के साथ कारोबार करती है। यह देश के संगठिन प्लास्टिक इंडस्ट्री के सबसे पुराने ब्रांड में से एक हैं। कंपनी ने अपने कारोबार की शुरुआत 1972 में की थी और इसके पास पुणे और सिलवासा में आधुनिक प्लांट हैं। शुरुआत में कंपनी टंबलर, मग, बॉक्स और केसेज जैसे प्रोडक्ट्स को बनाती थी।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 24, 2023 11:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।