MSCI Rejig: मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपनी छमाही समीक्षा के तहत अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (Coromandel International) और नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। ये बदलाव 30 मई 2025 को कारोबार समाप्त होने के बाद से प्रभावी होंगे। वहीं, बाजार की उम्मीदों के बावजूद पेटीएम (Paytm) के शेयरों को इस बार भी MSCI इंडेक्स में जगह नहीं मिली। बता दें कि Paytm को मई 2024 में MSCI इंडिया इंडेक्स से बाहर कर दिया गया था।
इसके अलावा, इस बार के फेरबदल में किसी भी भारतीय स्टॉक को इंडेक्ट से हटाया नहीं गया है। ब्रोकरेज फर्मों IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा के अनुमानों के मुताबिक, MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल होने के बाद इन दोनों शेयरों में करीब 40 करोड़ डॉलर यानी करीब 3,400 करोड़ रुपये का पैसिव विदेशी निवेश आ सकता है। इसमें से कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयरों में लगभग 22.7 से 25.2 करोड़ डॉलर तक का निवेश आ सकता है। वहीं वहीं नायका में 18.1 से 19.9 करोड़ डॉलर तक के निवेश का अनुमान है।
ग्लोबल स्तर पर भी बड़े बदलाव
MSCI इंडिया डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स में बदलाव
MSCI ने अपने इंडिया डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बदलाव किया है। इस इंडेक्स में 12 नए शेयरों को जोड़ा गया है और 21 को हटाया गया है। जिन शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया गया है, उनमें एक्मे सोलर होल्डिंग्स, ऑथम इन्वेस्टमेंट, AWL एग्री बिजनेस, डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर, गोदरेज एग्रोवेट, हेक्सावेयर टेक (न्यू), इंटरनेशनल जेमोलॉजिक, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Ixigo), प्रीमियर एनर्जीज, सैगिलिटी इंडिया, साई लाइफ साइंसेज और सोना BLW प्रिसिजन शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज, ऑर्किड फार्मा, गोदरेज इंडस्ट्रीज, प्रिंस पाइप्स, श्याम मेटालिक्स, टीमलीज सर्विसेज और पटेल इंजीनियरिंग उन शेयरों में शामिल थे जिन्हें इंडेक्स से हटा दिया गया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।