Bharti Airtel Share Price: चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 25 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 2 परसेंट रही। लेकिन EBITDA पर 6 परसेंट का दबाव दिखाई दिया। कंपनी का एवरेट रेवन्यू पर यूजर (ARPU) 17 परसेंट उछलकर 245 रुपए पर पहुंच गया। उधर Bharti Hexacom का प्रॉफिट 80 परसेंट बढ़ गया। उनकी मार्जिन ग्रोथ फ्लैट रही। Q4 में ARPU 209 रुपये से बढ़कर 245 रुपये रहा। मोबाइल डेटा कंजप्शन में 21.2% की ग्रोथ नजर आई। कंपनी का प्रति कस्टमर कंजम्प्शन 25.1 GB/महीना देखने को मिला। जानते हैं नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने कमाई के लिए क्या रणनीति बनाई है-
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.24 बजे 2.38 परसेंट या 42 रुपये चढ़कर 1864 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON Bharti Airtel
Morgan Stanley on Bharti Airtel
मॉर्गन स्टैनली ने नतीजों के बाद दिग्गज टेलीकॉम कंपनी पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q4FY25 में कंपनी का EBITDA अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी का इंडस टावर को छोड़कर घरेलू कारोबार बेहतर नजर आया। एयरटेल बिजनेस सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन से सपोर्ट मिला। इंडस को छोड़कर घरेलू कैपेक्स Q3 से काफी ज्यादा दिखाई दिया। मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर इक्वल-वेट राय दी है। इसका टारगेट 1870 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सीएलएसए ने भारती एयरटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2030 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से बेहतर नजर आया है। अफ्रीका कारोबार से कंपनी को पॉजिटव सरप्राइज मिला है। तिमाही आधार पर कंपनी के इंडिया मोबाइल रेवेन्यू/EBITDA 1-2% बढ़े है जबकि सालाना आधार पर इसमें 21-30% की ग्रोथ नजर आई है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )