MTAR Technologies:बीते एक साल में 22% फिसला है स्टॉक, क्या अभी खरीदारी का शानदार मौका है?

MTAR Technologies का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 14 करोड़ हो गया जो करीब दोगुना है। लेकिन इसमें तिमाही दर तिमाही आधार पर 14 फीसदी गिरावट आई। साल दर साल आधार पर कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही है। एग्जिक्यूशन भी अच्छा रहा है

अपडेटेड May 27, 2025 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
27 मई को इस शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली।

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के चौथी तिमाही के प्रदर्शन में इम्प्रूवमेंट दिखा है। हालांकि, कंपनी ने अपने रेवेन्यू और एबिड्टा मार्जन आउटलुक में कमी की है। लेकिन, भविष्य को लेकर वह उत्साहित है। कंपनी को बड़े ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद है। इससे रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। चौथी तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 28.1 फीसदी बढ़कर 183 करोड़ रुपये रही। एबिड्टा मार्जिन साल दर साल आधार पर 590 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा।

चौथी तिमाही में प्रॉफिट 14 करोड़ रुपये

MTAR Technologies का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 14 करोड़ हो गया जो करीब दोगुना है। लेकिन इसमें तिमाही दर तिमाही आधार पर 14 फीसदी गिरावट आई। साल दर साल आधार पर कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही है। एग्जिक्यूशन भी अच्छा रहा है। हालांकि, कंपनी की ऑर्डरबुक FY25 की तीसरी तिमाही के 1,030 करोड़ रुपये से घटकर चौथी तिमाही में 979.4 करोड़ रुपये रह गई। ऑर्डर बुक में क्लीन एनर्जी की ज्यादा हिस्सेदारी रही। इसके बाद एयरोस्पेस की हिस्सेदारी रही।

रेवेन्यू ग्रोथ 25 फीसदी रहने की उम्मीद


कंपनी के मैनेजमेंट को अगले तीन सालों में रेवेन्यू ग्रोथ 25 फीसदी रहने की उम्मीद है। EBITDA मार्जिन FY25 के 18 फीसदी बढ़कर FY26 में 21 फीसदी हो जाने की उम्मीद है। कंपनी का मानना है कि प्रोडक्शन बढ़ने से तिमाही दर तिमाही आधार पर EBITDA मार्जिन में इम्प्रूवमेंट देखने को मिल सकता है। कंपनी के डिफेंस और एयरोस्पेश सेक्टर की ग्रोथ तेज रह सकती है। इसकी वजह यह है कि कंपनी GKN Aerospace, Rafael, Elibt Systems और Thales के लिए नए प्रोडक्ट्स बनाने जा रही है।

न्यूक्लियर डिविजन के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

कंपनी को अपने न्यूक्लियर डिविजन का प्रदर्शन भी अच्छा रहने की उम्मीद है। इसकी ऑर्डरबुक FY25 में 19 करोड़ रुपये थी, जिसके बढ़कर FY26 में 60 करोड़ रुपये पहुंच जाने की उम्मीद है। कंपनी ने कर्ज का बोझ घटाने का प्लान बनाया है। साथ ही वह वर्किंग कैपिटल के बेहतर इस्तेमाल पर भी फोकस करना चाहती है। यह FY27 तक अपना 80 फीसदी तक कर्ज चुका देगी। अगले दो सालों में उसका 50-60 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान है।

क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

हाल में एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। वैल्यूएशन को देखा जाए तो इसमें इसके FY27 की अनुमानित अर्निंगस करीब 39 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। इस वैल्यूएशन को न तो महंगा और न ही सस्ता कहा जा सकता है। कंपनी की ग्रोथ की बेहतर संभावना, अच्छी बैलेंसशीट और स्ट्रॉन्ग ऑर्डर फ्लो गाइडेंस को देखते हुए इनवेस्टर्स इसके शेयरों में लंबी अवधि के लिहाज से निवेश कर सकते हैं। 27 मई को इसके शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 27, 2025 1:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।