MTNL को सरकार से एक और बड़ी राहत मिली है। सूत्रों के हवाले से इसके लेकर जो अपडेट हैं उसके मुताबिक वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों के उस प्रस्ताव के ठुकरा दिया है जिसमें MTNL को दिवालिया घोषित करने का बात कही गई थी। वित्त मंत्रालय ने MTNL को दिवालिया घोषित करने से रोक दिया है। सूत्रों के मुताबिक MTNL पर सरकारी बैंकों का 8144 करोड़ रुपए का लोन है। MTNL के लोन पर सरकार की गारंटी है। सरकार ने MTNL को 16,000 करोड़ रुपए के लैंड मोनेटाइजेशन की मंजूरी दी है। इससे कंपनी के कर्ज की भरपाई हो सकती है।