Trading Plan: क्या Nifty और Bank Nifty में गिरावट रहेगी जारी, या देखने को मिलेगी राहत की रैली ?
Nifty trend : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 23,400 (50-वीक ईएमए) को तोड़ता है, तो इंडेक्स की गिरावट 23,250 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) की ओर बढ़ सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 23,400 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 23,800 की ओर वापसी देखने को मिल सकती है
अमेय रणदिवे का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,500, 50,750 पर रजिस्टेंस और 50,000, 49,700 पर सपोर्ट है। अभी के लिए, बैंक निफ्टी नो-ट्रेड ज़ोन में है
Market Trend : 23,800 का स्तर छूने के बाद से निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार तीन दिनों तक मंदडियों के नियंत्रण में रहा है। इस गिरावट में इंडेक्स 50-डे और 200-डे ईएमएएस से नीचे गिरकर, लगातार लोअर हाइज और लोअर लो फॉर्मेशन करता रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 23,400 (50-वीक ईएमए) को तोड़ता है, तो इंडेक्स की गिरावट 23,250 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) की ओर बढ़ सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 23,400 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 23,800 की ओर वापसी देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर बैंक निफ्टी 50,000 को स्तर को तोड़ता है तो बिकवाली का दबाव इंडेक्स को 49,600-49,500 के अहम सपोर्ट की ओर खींच सकता है। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि कि जब तक इंडेक्स 50,000 से ऊपर है, तब तक 50,600-51,000 की ओर एक रैली आने की संभव है।
निफ्टी आउटलुक और रणनीति
एंजेल वन में तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,000 पर रजिस्टेंस और 23,400, 23,250 पर सपोर्ट है। बेंचमार्क इंडेक्स कंसोलीडेट हो रहा है। सेंटीमेंट में धीरे -धीरे सुधार हो रहा है लेकिन मजबूत ओवरहेड रजिस्टेस बना हुआ है। ट्रेडरों को गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए।
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,650, 23,800 पर रजिस्टेंस और 23,300, 23,100 पर सपोर्ट है। 23,150 के स्टॉप-लॉस के साथ 23,300 के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,650-23,800 का लक्ष्य रखें।
Stoxbox में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रणदिवे का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,000 पर रजिस्टेंस और 23,350, 23,500 पर सपोर्ट है। ट्रेडरों को निफ्टी के 23,450 की ओर गिरने पर खरीदारी के लिए विचार करना चाहिए। 23,625-23,785 लक्ष्य रखें। जब तक निफ्टी 23,300 से ऊपर है तेजी की संभावना कायम रेहगी। इस लेवल के नीचे जाने पर निफ्टी में कमजोरी बढ़ती दिखेगी।
एंजेल वन में तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,900, 51,000 पर रजिस्टेंस और 49,500, 49,300 पर सपोर्ट है। बैंकिंग सेक्टर सुधार के संकेत दे रहा है,लेकिन एक अहम रजिस्टेंस लेबल के करीब है। ट्रेडरों को ऊपरी स्तर पर सतर्क रहना चाहिए। गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर मुनाफा वसूली सही रणनीति होगी।
राजेश पालविया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,200, 50,500 पर रजिस्टेंस और 49,850, 49,650 पर सपोर्ट है। 49,900 के पास बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 49,750 के स्टॉप-लॉस के साथ, 50,400-50,500 का लक्ष्य रखें।
अमेय रणदिवे का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,500, 50,750 पर रजिस्टेंस और 50,000, 49,700 पर सपोर्ट है। अभी के लिए,बैंक निफ्टी नो-ट्रेड ज़ोन में है। ट्रे़डरों को इंडेक्स की दिशात्मक साफ होने का इंतजार करना चाहिए। तब तक,शॉर्ट टर्म ट्रेंड रेंजबाउंड रहने की संभावना है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।