Credit Cards

Reliance Industries 16 जनवरी को जारी करेगी Q3 नतीजे, सितंबर तिमाही में इनकम में हुआ था इजाफा

RIL Q3 Earnings: कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5 प्रतिशत घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी में 29 अक्टूबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 50.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्केट कैप 16.78 लाख करोड़ रुपये है

अपडेटेड Jan 13, 2025 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
RIL के शेयर की कीमत बीएसई पर 13 जनवरी 2025 को 1240.05 रुपये पर बंद हुई।

Reliance Industries December Quarter Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे गुरुवार, 16 जनवरी 2025 को जारी करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही और अप्रैल-दिसंबर के बीच की 9 महीनों की अवधि के वित्तीय नतीजों पर चर्चा और मंजूरी के लिए 16 जनवरी को मीटिंग करेगा।

इसके बाद उसी दिन वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज, सेंसेक्स की मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी है। इसका मार्केट कैप 16.78 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर 13 जनवरी 2025 को 1240.05 रुपये पर बंद हुई।

सितंबर तिमाही में 5 प्रतिशत गिरा था RIL का मुनाफा


कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5 प्रतिशत घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले यह 17,394 करोड़ रुपये था। हालांकि तिमाही आधार पर शुद्ध मुनाफे में 9.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। सितंबर 2024 तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुद्ध कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर मामूली तौर पर बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2023 तिमाही में 2.38 लाख करोड़ रुपये थी।

HCL Tech Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 5% बढ़ा, ₹18 के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

6 महीनों में 22 प्रतिशत टूटा शेयर

बीएसई के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले 6 महीनों में 22 प्रतिशत कमजोर हुआ है। कंपनी में 29 अक्टूबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 50.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 8 जुलाई 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,608.95 रुपये क्रिएट किया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,202.10 रुपये 20 दिसंबर 2024 को देखा गया। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

बीएसई पर RIL शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 1,364.05 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 1,116.05 रुपये है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल ​डिविडेंड दिया था। शेयर ने 19 अगस्त 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।