HCL Tech December Quarter Result: आईटी कंपनी HCL Tech ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.58 प्रतिशत बढ़कर 4,594 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4,351 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 5 प्रतिशत बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 28,446 करोड़ रुपये था।
दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 24,235 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 22,942 करोड़ रुपये के थे। HCL Tech का शेयर बीएसई पर 13 जनवरी को 1985.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5.38 लाख करोड़ रुपये है।
अंतरिम डिविडेंड में स्पेशल डिविडेंड भी शामिल
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि HCL Tech के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसमें कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग के 25 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन के तौर पर 6 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। अंतरिम डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 है। डिविडेंड का पेमेंट 24 जनवरी से होगा। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।
शेयर एक साल में 28 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,011 रुपये 13 जनवरी 2025 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,235 रुपये 4 जून 2024 को देखा गया।
HCL Tech के कर्मचारियों की संख्या में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 2,134 कर्मचारियों की वृद्धि हुई। इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी में दिसंबर तिमाही में कुल कर्मचारियों की संख्या 2,20,755 हो गई। कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर जाने की दर यानि एट्रिशन रेट दिसंबर तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 13.2 प्रतिशत हो गई।