Mukul Agrawal Stocks: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल (Mukul Agrawal) ने सितंबर तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में कई बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने एक नई सोलर एनर्जी कंपनी में एंट्री ली है। वहीं एक दूसरी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जबकि रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाले एक स्टॉक से पूरी तरह एग्जिट कर लिया है। करीब ₹8,000 करोड़ के पोर्टफोलियो वाले मुकुल अग्रवाल को निवेश की दुनिया का एक बड़ा नाम माना जाता है।
1. मोनोलिथिश इंडिया में हिस्सेदारी बढ़ाई
ऐसइक्विटी के आंकड़ों के मुताबिक, मुकुल अग्रवाल ने सितंबर महीने के दौरान मोनोलिथिश इंडिया लिमिटेड (Monolithisch India Ltd) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। उन्होंने कंपनी के एक लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे, जिससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.30% से बढ़कर 6 लाख शेयर पर पहुंच गई है। यह कंपनी रिफ्रैक्टरी सॉल्यूशंस सेगमेंट में काम करती है और मिनरल ग्रुप ऑफ कंपनियों का हिस्सा है।
मुकुल अग्रवाल ने सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी, सोलारियम ग्रीन एनर्जी में नई पोजिशन ली है। सितंबर महीने के दौरान उन्होंने कंपनी के 6 लाख शेयर खरीदे, जो 2.88% हिस्सेदारी के बराबर है। मार्च तिमाही के अंत तक वे कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों में शामिल नहीं थे। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह निवेश तब किया जब यह शेयर सितंबर तिमाही के दौरान 26% गिर चुका था, और उसके बाद यह 6% रिकवर कर चुका है।
Solarium Green Energy एक टर्नकी सोलर सॉल्यूशन प्रोवाइडर करने वाली कंपनी है, जो डिजाइन, इंजीनियरिंग से लेकर सोलर पावर प्लांट के संचालन और रखरखाव तक की सेवाएं देती है।
रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी से बाहर निकले
मुकुल अग्रवाल ने राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स लिमिटेड (Raghav Productivity Enhancers Ltd) में अपनी 1.04% हिस्सेदारी (4.78 लाख शेयर) पूरी तरह बेच दी है। यह कंपनी सिलिका रैमिंग मास के उत्पादन में महारात है। राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स में रेखा झुनझुनवाला का भी निवेश है, जो दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। उनकी अब भी कंपनी में करीब 4.80% हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।