Credit Cards

Mukul Agrawal ने इन दो कंपनियों पर बढ़ाया दांव, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Mukul Agrawal Portfolio: मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगातार रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयरों की खरीदारी की है और किस कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। सितंबर तिमाही की बात करें तो उनके पोर्टफोलियो में शामिल जितनी कंपनियों ने शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा किया है, उसमें से दो कंपनियों में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है

अपडेटेड Oct 28, 2023 पर 8:06 PM
Story continues below Advertisement
मुकुल अग्रवाल ने कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacit'e Infraprojects) और जोटा हेल्थकेयर (Zota Healthcare) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Mukul Agrawal Portfolio: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल स्टॉक मार्केट में निवेश के मामले में किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। उनके पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगातार रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयरों की खरीदारी की है और किस कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। सितंबर तिमाही की बात करें तो उनके पोर्टफोलियो में शामिल जितनी कंपनियों ने शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा किया है, उसमें से दो कंपनियों- कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacit'e Infraprojects) और जोटा हेल्थकेयर (Zota Healthcare) में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बता दें कि कंपनियों को 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरहोल्डर्स का खुलासा करना होता है। मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो की बात करें तो ट्रेंडलाइन पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसमें 4038 करोड़ रुपये के 53 शेयर हैं।

    Capacit'e Infraprojects

    इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में मुकुल अग्रवाल ने सितंबर तिमाही में 3.7% हिस्सेदारी बढ़ा ली और अब उनकी इस कंपनी में 8 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके पास इसके 58.88 लाख शेयर हैं। जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 4.3 फीसदी थी। इसके शेयरों की बात करें तो कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर एनएसई पर फिलहाल 200.20 रुपये के भाव पर हैं और इस महीने यह 3 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। जून तिमाही में यह 74 फीसदी मजबूत हुआ था जबकि सितंबर तिमाही में लगभग फ्लैट रहा। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 108.90 रुपये पर था। इसके बाद 6 महीने में यह 128 फीसदी से अधिक उछलकर 11 सितंबर 2023 को एक साल के हाई 248.40 रुपये पर पहुंच गया।

    Rekha Jhunjhunwala का इन दो कंपनियों पर बढ़ा भरोसा, सितंबर तिमाही में खरीद लिए और शेयर


    Zota Healthcare

    सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक मुकुल अग्रवाल के पास फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जोटा हेल्थकेयर के 17,66,989 शेयर हैं जो कंपनी की 6.8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। उससे एक तिमाही पहले यानी अप्रैल-जून 2023 में मुकुल की 5.2 फीसदी हिस्सेदारी थी। शेयरों की बात करें तो इस महीने यह करीब 8 फीसदी मजबूत होकर एनएसई पर 415.80 रुपये पर है। जून तिमाही में यह 32 फीसदी और सितंबर तिमाही में करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।