Credit Cards

Rekha Jhunjhunwala का इन दो कंपनियों पर बढ़ा भरोसा, सितंबर तिमाही में खरीद लिए और शेयर

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो स्टॉक्स का वजन बढ़ाया है। रेखा के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने किन शेयरों की खरीदारी की और किसे बेच दिया। कंपनियां हर तिमाही अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा करती हैं और जिन निवेशकों की कंपनी में एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी होती है, SEBI के नियमों के मुताबिक उनका खुलासा करना जरूरी होता है

अपडेटेड Oct 27, 2023 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने सितंबर तिमाही में डीबी रियल्टी (DB Realty) और फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो स्टॉक्स का वजन बढ़ाया है। रेखा के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने किन शेयरों की खरीदारी की और किसे बेच दिया। कंपनियां हर तिमाही अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा करती हैं और जिन निवेशकों की कंपनी में एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी होती है, SEBI के नियमों के मुताबिक उनका खुलासा करना जरूरी होता है। इन खुलासे के मुताबिक सामने आया है कि रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में डीबी रियल्टी (DB Realty) और फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के शेयरों की संख्या अपने पोर्टफोलियो में बढ़ाई है।

    DB Realty

    सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अब डीबी रियल्टी के 1 करोड़ शेयर हैं। दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डायनमिक्स बलवास रियल्टी (Dynamix Balwas Realty- DB Realty) में रेखा की जून तिमाही में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब 0.6 फीसदी बढ़कर 2 फीसदी हो गई है। वहीं उनका कंपनी रेयर इनवेस्टमेंट की भी इसमें 2 फीसदी हिस्सेदारी है। डीबी रियल्टी के शेयरों की बात करें तो इस साल यह 67 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। जून तिमाही में यह 13 फीसदी से अधिक और सितंबर तिमाही में 122 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है।


    Adani Group की 400 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना, इस काम में होगा इस्तेमाल 

    Fortis Healthcare

    प्राइवेट सेक्टर के हॉस्पिटल चेन फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर इस साल अब तक 14 फीसदी से अधिक, अप्रैल-जून तिमाही में 21 फीसदी से अधिक और सितंबर तिमाही में 8 फीसदी मजबूत हुआ है। इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 0.20 फीसदी बढ़कर 4.7 फीसदी पर पहुंच गई। उनके पोर्टफोलियो में इसके 3,51.52,108 शेयर हैं। फोर्टिस हेल्थकेयर में मिरे एसेट एमर्जिंग ब्लूचिप फंड और एसबीआई निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड समेत 19 म्यूचुअल फंडों की 22.50 फीसदी हिस्सेदारी है। एक्सिस बैंक की भी 1.19 फीसदी हिस्सेदारी है। 8 इंश्योरेंस कंपनी की इसमें 2.80 फीसदी हिस्सेदारी है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।